फैंसी ड्रेस एवं मेहंदी लगा प्रतियोगिता में 67 बच्चों ने लिया भाग

नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलाइंस फॉर्म के द्वारा मेहंदी लगाओ एवं फैंसी देश प्रतियोगिता आयोजित की गई पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे आरंभ हुआ 6:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके की गई कार्यक्रम के अतिथि थे पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर राम नगर के अध्यक्ष राम लाल चंदानी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हेमंत कलवानी अध्यक्ष सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के द्वारा किया गया सफल मंच संचालन डॉक्टर रमेश कलवानी एवं कन्हैया आहुजा के द्वारा किया गया
निर्णायक मंडल सदस्य श्रीमती सपना कलवानी श्रीमती सोनिया कलवानी श्रीमती सरिता पंजवानी माला सिंधवानी दीक्षा कलवानी पिंकी नगवानी थी
मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में कुल 18 लोगों ने पार्टिसिपेट किया फैंसी ड्रेस में 49 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया
मेहंदी लगाऊं मैं 45 मिनट का समय दिया गया मेहंदी लगाने के लिए एक से बढ़कर एक मेहंदी लगाई गई इसमें भगवान श्री गणेश भगवान झूलेलाल की आकृति भी बनाई गई 49 बच्चों के द्वारा भी अलग-अलग संदेश देते हुए पार्टिसिपेट किया जिसमें कई बच्चे भगवान गणेश भक्त कंवर राम भोलेनाथ मां दुर्गा भारत माता झांसी की रानी लक्ष्मीबाई शिर्डी के साइ बाबा भगवान कृष्ण बनकर आए थे पर इनमें से दो बच्चे ऐसे थे उन्होंने सबको अपनी और आकर्षित किया वह एक अलग ही संदेश देते हुए मंच पर पहुंचे गोविंद दुसेजा और लविषा उन्होंने रब ने बना दी जोड़ी रूप में संदेश दिया और बताया कि समाज में आजकल लड़के और लड़कियों का विवाह बहुत लेट से हो रहा है जिसके कारण पारिवारिक जीवन में बहुत तकलीफ हो रही है वह परेशानी हो रही है इसलिए समय पर विवाह हो जाए तो बहुत अच्छी बात है और जोड़ी भी अच्छी बनेगी इस संदेश को देते हुए उन्होंने परफॉर्म किया जो लोगों को बहुत पसंद आया
जजो के लिए भी बहुत मुश्किल था जजमेंट करना कि किस बच्चे को पहला दूसरा तीसरा पुरस्कार दिया जाए सभी बच्चों ने बहुत अच्छी तैयारी करके आए थे वह अच्छा संदेश देते हुए शामिल हुए थे पर उन्होंने भी बारीकी से हर बच्चे पर ध्यान दिया वह रिजल्ट की आखिरी में घोषणा की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बड़े बच्चों में फर्स्ट नाम प्राप्त किया महक कलवानी ने दूसरा नाम प्राप्त किया पंखुड़ी बजाज ने तीसरा इनाम प्राप्त किया प्राची हरजपाल ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों में फर्स्ट इनाम प्राप्त किया शगुन छुगानी ने दूसरा नाम प्राप्त किया मयंक कलवानी ने तीसरा इनाम प्राप्त किया रिधि जेसवानी ने मेहंदी लगाओ में फर्स्ट नाम प्राप्त किया गरिमा नंथानी ने
दूसरा इनाम प्राप्त किया पूजा तोतवानी ने तिसरा ईनाम प्राप्त किया पलक मतलानी ने बाकी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त दिया गया
विजेताओं को गिफ्ट स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथिओ का सामान स्मृति चिन्ह देकर किया गया संस्था के द्वारा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सिंधु कल्चर एलायंस फोरम के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी नानक पंजवानी नरेंद्र नागदेव राजकुमार ठारवानी लक्ष्मण दयलानी जगदीश जगयासी सतीश लाल प्रताप परवानी दयाराम लालवानी नरेश दयानी श्री चंद दयालानी नरेश गैहानी झामनदास राजकुमार संतानी
राजकुमार मनसुखानी एवं अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा