पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की नई कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम गरिमामय समारोह मे
आज तिफरा स्थित साईं झूलेलाल मंगलम में संपन्न हुआ।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि….
कार्यक्रम के प्रारंभ में समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री राम गिंडलानी, उपाध्यक्ष नानक रेलवानी, पार्षद मोतीराम गंगवानी पार्षद राजेश दुसेजा, एल्डरमैन श्याम लालचंदानी, झुलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश भागवानी, भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, सेंट्रल पंचायत महिला विंग की नवनियुक्त अध्यक्ष कविता मंगवानी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय भीमनानी एवं समाज के सम्माननीय वरिष्ठजन ने इष्टदेव सांई झूलेलाल जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर एवं बिलासपुर नगर की सभी 15 पूज्य सिंधी वार्ड पंचायत के अध्यक्षगणो के द्वारा सांई झूलेलाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात स्वागत गीत पर कुमारी दीपिका चावला ने नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के निर्वतमान अध्यक्ष पी.एन बजाज ने पिछले कार्यकाल में दिए गए भरपूर सहयोग के लिए अपनी टीम एवं समाज को धन्यवाद दिया ।
तत्पश्चात पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा के द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की जो निम्नानुसार है!
अध्यक्ष धनराज आहूजा
महामंत्री नंदलाल पुरी
कोषाध्यक्ष दिलीप बहरानी
संरक्षक -किशोर गेमनानी,पी.एन बजाज,डा: ललित मखीजा, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी, श्रीचंद दयालानी,
मार्गदर्शक मंडल-नानक खटूजा, मनोहर पमनानी,उमेश भावनानी, विनोद मेघानी, श्रीचंद टहल्यानी, जगदीश संतानी,
सलाहकार मंडल-श्यामलाल थावरानी, आवतराम मोहनानी, देवदास पोपटानी, मोहन जैसवानी, महेश पमनानी, महेंद्र शामनानी,
उपाध्यक्ष- राकेश चौधरी, बृजलाल नागदेव, इंदर चावला, शंकर मनचंदा, धीरज रोहरा, सुनील लालवानी,
प्रमुख प्रवक्ता-: रूपचंद डोडवानी
ऑडिटर-: कमल बजाज सीए
विशिष्ट महामंत्री-: गोवर्धन मोटवानी
सहकोषाध्यक्ष-: विकास कुकरेजा (विक्की)
मंत्री-: दयानंद तीर्थनी, राम सुखीजा, अभिषेक विधानी,
संगठन मंत्री-: राजा जैसवानी, संतोष बुधवानी, दिलीप दयालनी, कमल कलवानी,
जनसंपर्क अधिकारी-: राम लाल चंदानी, विनोद जीवनानी,
विधि सलाहकार :-विनोद लालचंदानी (अधिवक्ता), करण बहरानी (हाईकोर्ट अधिवक्ता)
प्रचार सचिव-: विजय छुगानी, मनोज उभरानी, मुकेश विधानी, उत्तम भगतानी (सी.ए) नरेंद्र शिवानी, आशीष रामचंदानी,
विशेष आमंत्रित सम्माननीय सदस्य (योजना एवं वित समिति)
अर्जुनदास तीर्थनी, देवीदास वाधवानी, राजकुमार खुशलानी, प्रभाकर मोटवानी, डी.डी आहूजा,प्रकाश ग्वालानी, नंदलाल चौधरी,वी.के खत्री (सीए), मुरली नेभानी, नारायण उभरानी, डीडी बजाज, महेश दुलहानी, किशोर दयालानी, नरेश कंजानी शामिल हैं.
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष युवा विंग के अध्यक्ष सेंट्रल महिला विंग की अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी को समारोह में शपथ दिलाई गई
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा सिंधी समाज मे काफी बदलाव आया है. वह अब अपने सामाजिक दायित्वों के साथ राजनीतिक प्रतिनिधित्व की ओर आगे बढ़ रहा है, इसके लिए आपसी एकजुटता बेहद जरूरी है. सिंधी समाज इस क्षेत्र में भी अपनी पहचान अवश्य बनाएगा.
कार्यक्रम के अंत में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
कार्यक्रम का संचालन कमल बजाज एवं आभार प्रदर्शन सेन्ट्रल पंचायत के महामंत्री नंदलाल पुरी ने किया
आज के कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अलावा, राधेश्याम नत्थानी, डॉ मनोहर लाल टेकचंदानी,नंदलाल बजाज, नंदलाल पमनानी, गोवर्धनदास नागदेव,मोतीराम पमनानी, अर्जुन दास सेतपाल, जगदीश प्रीतवानी,घनश्याम गिदवानी, जवाहर सचदेव, प्रीतमदास नागदेव, रमेश डोडवानी, हुंदराज जैसवानी, मोतीराम मखीजा, मुरली मंगवानी, नरेंद्र नागदेव,ओम जीवनानी, रामचंद नागवानी, गोपी ठारवानी, आनंद लालवानी, लालचंद लालवानी, आनंद देसर,जगदीश जज्ञासी, जगदीश हरदवानी, प्रकाश बहरानी,दिलीप जगवानी,कैलाश मलघानी, नंदलाल जीवनानी ,सुनील आहूजा, अशोक रोहरा, नंदलाल मोटवानी, मुरली तोलानी, दिलीप नागदेव, किशनचंद रामानी, भाई अमर वाधवानी, अमर पमनानी, नीरज जज्ञासी, विशाल पमनानी, राहुल छुगानी, महिला विंग से गरिमा शाहनी, प्राची भगतानी, के साथ भारी संख्या में महिला विंग युवा विंग एवं समाज के गणमान्य सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे उपस्थित थे