शहीदों के परिजन, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी, कर्मचारी सम्मानित
बिलासपुर, 15 अगस्त 2023/आजादी का 77वां पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान एवं परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। दर्शक अपने स्थान पर खड़े हुए तथा वर्दीधारी अधिकारियों ने सेल्यूट किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। पूरे परिधान में सजे हुए 11 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।
श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नंदू राम भांगे को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिले में उत्कृष्ट गोठान का पुरस्कार कोटा विकासखण्ड के शिवतराई गोठान, मस्तूरी ब्लॉक के जुहली, तखतपुर ब्लॉक के बेलपान एवं बिल्हा ब्लॉक के पौंसरी को दिया गया। इन उत्कृष्ट गोठानों को संचालित करने वाले स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने शासकीय कार्याें एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 38 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला ने पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरा स्थान मोहंती उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला चिंगराजपारा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, संभाग आयुक्त श्री केडी कुंजाम, आईजी श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, एडीएम श्री आर ए कुरूवंशी, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, श्री विजय केशरवानी, श्री विजय पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।