वितरण – श्रीमती पायल लाठ संस्थापिका (पायल एक नया सवेरा ) के बेटे राजवीर लाठ एव संस्था से जुड़ी एक सदस्या श्रीमती मयूरी के बेटे आरव ने प्राथमिक शाला तारबाहर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में खुद के पॉकेट मनी से बचाये पैसो से विद्यालय को 4 फुल साइज के ग्रीन बोर्ड एवम एक नोटिस बोर्ड दिया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे रही ….श्रीमती लाठ समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है, जहाँ पर जो भी आवश्यकता हो उन्हें ज्ञात होते ही जल्द से जल्द पूरा करती हैं। कहते हैं बच्चे अपने माँ पिता से सीखते हैं ,माँ पहली गुरु होती है , धन्य हैं वो माता पिता जो अपने बच्चों को समाज सेवा की शिक्षा देते है पायल लाठ के बेटे एवम मयूरी खंडूजा के बेटे आरव माँ की समझ सेवा से प्रेरित होकर समाज के लिए एक मिसाल बन रहे।।।कुछ ही दिनों पहले जब ये बच्चे प्राथमिक शाला तारबाहर अपनी माँ के साथ वहाँ के बच्चों को टाई बेल्ट देने पहुचे,वहाँ की प्रधान पाठिका श्रीमती पूजा तिवारी द्वारा विद्यालय के लिए श्रीमती लाठ से ग्रीन बोर्ड की मांग की गई , राजवीर लाठ इस बात को सुन रहे थे उसी मंच से राजवीर ने घोषणा किया कि वे अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने पॉकेट मनी से बचाये गए पैसो से विद्यालय को ग्रीनबोर्ड देंगे इसी क्रम में राजवीर के दोस्त आरव खंडूजा जुड़ गए उन्होंने भी कहा कि वे भी अपना योगदान देंगे, फिर क्या हफ्ते भर के भीतर आज दोनो बच्चे अपने अपने ज्ञान का पिटारा एवम 4 ग्रीनबोर्ड 1 नोटिस बोर्ड लेकर विद्यालय पहुँच गये।।।बच्चों ने बताया कि ये सीख उनको अपने माँ से मिली है, उनको किसी जरूरतमंद की सेवा करना अच्छा लगता हैं,और आगे भी विद्यालय को जो भी जरूरत होगी पूरा करने का वादा किया है,राजवीर लाठ में विद्यालय के छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष लगा कर उसको संरक्षण देना हमारी मुख्य भूमिका है उसको बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी है,इसी क्रम में आरव खंडूजा ने छात्र छात्राओं को किचन गार्डन का महत्व बताया एवम विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।।
पायल लाठ जी ने बताया कि वो खुद भी समाजसेवा के साथ अपने बच्चों को भी समाज सेवा जरूरतमन्दों की मदद की प्रेरणा देती हैं, वे बहुत खुश है कि उनके बच्चे इस दिशा में रुचि लेकर कार्य कर रहे।मुख्यअतिथि श्रीमती ऋतु पांडे ने बच्चों के कार्य को सराहा एवम इन बच्चों के साथ वृक्षारोपण भी किया। विद्यालय की प्रधान पाठिका ने श्रीमती ऋतु पांडेय भाभी जी, श्रीमतीपायल लाठ ,श्रीमती मयूरी खंडूजा का आभार प्रदर्शन किया,उन्होंने कहाँ की आप जैसी माँ से सीखकर ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणा बनेंगे । राजवीर ने अपने जन्मदिन का केक इन बच्चों के साथ काटा और विद्यालय केसभी बच्चों को केक खिलाया ।।इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि श्रीमती ऋतु पांडेय,श्रीमती पायल लाठ ,श्रीमती मयूरी खंडूजा विशिष्ट अतिथि ,तारबाहर पार्षद शेख असलम खान थे।इस कार्यक्रम में तारबाहर पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती चित्ररेखा तिवारी , प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती पूजा तिवारी,शिक्षिकायें श्रीमती माधुरी निर्मलकर, श्रीमती ईश्वरी अय्यर,समाजसेवी बच्चे आरव खंडूजा,राजवीर लाठ उपस्थित थे।