प्रयास पब्लिक स्कूल बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन

यास पब्लिक स्कूल बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी जी एवं विशिष्ट स्थिति हंगर फ्री बिलासपुर के चंदर मंगतानी तथा बिलासपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री शैलेश बाजपेयी , संस्था के संचालक सचिन यादव उपस्थित थे
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व सरस्वती वंदना पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा शानदार कार्यक्रम किया गया जिसमे पुलवामा अटैक , देशभक्ति गीत व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया साथ ही शाला नायक , शाला नायिका का चयन कर सपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। जिसमे शाला नायक के रूप में अमित विक्रम व शाला नायिका शाक्षी सोनवानी बनी । सपथ अधिकारी के रूप में गणेश अग्रवाल जी थे। एलकेजी में कैप्टन अथर्व जावड़े, वाइसकैप्टन अनुष्का सिंह , डिसिप्लिन इंचार्ज कृतिका खैरवार बने। यूकेजी में कैप्टन शिवंया शुक्ला, वाइसकैप्टन आराध्य साहू , डिसिप्लिन अनुरति कुर्रे बने।क्लास वन में कैप्टन नित्या सिंह , वाइसकैप्टन उत्कृष्ट देवांगन , डिसिप्लिन इंचार्ज ईशा साहू बने।क्लास टू में कैप्टन दीक्षा रॉय , वाइसकैप्टन सागर उपाध्याय , डिसिप्लिन इंचार्ज आराध्य विश्वकर्मा बने।क्लास थ्री में कैप्टन श्रीष्टि सिंह , वाइसकैप्टन परी चौरसिया , डिसिप्लिन इंचार्ज मदीहा फ़ातिमा बने।क्लास फोर में कैप्टन आराध्य प्रताप, वाइसकैप्टन जानवी पांडेय , डिसिप्लिन इंचार्ज सिया कुमारी बने।

क्लास फिफ्थ कैप्टन वैभवी पांडु , वाइसकैप्टन अक्षरा सिंह , डिसिप्लिन इंचार्ज वंश राठौर बने।क्लास सिक्स्थ में कैप्टन अंशिका दूबे , वाइसकैप्टन आर्यन भारद्वाज , डिसिप्लिन इंचार्ज निधि खूँटे व अनिका बने।सेवन में कैप्टन शुशान्त , वाइसकैप्टन श्रीकर पांडेय , डिसिप्लिन इंचार्ज अदिति बने।एटथ में कैप्टन अक्षिता, वाइसकैप्टन प्रशांत , डिसिप्लिन इंचार्ज पूजा बने।नाइन्थ से कैप्टन श्रेयस, वाइसकैप्टन निकिता , डिसिप्लिन इंचार्ज जोंशी बने।टेंथ में कैप्टन रितेश , वाइसकैप्टन अनील, डिसिप्लिन इंचार्ज रुद्र गौतम बने।इलिवंथ से कैप्टन किसन , वाइसकैप्टन चंद्रकांत , डिसिप्लिन इंचार्ज साक्षी बने।
मुख्य अतिथि ने प्रयास पब्लिक स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यहां से कैरियर के हर क्षेत्र में यथा मेडिकल में , इंजीनियारिंग में, तथा सिविल सेवा में बहुत से छात्र चयनित हुए हैं तथा स्पोर्ट्स में बैडमिंटन में अर्णव द्वारा स्टेट लेवल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया है।