क्या छत्तीसगढ़ में भाजपा की नांव पार लगेगी? क्योंकि खड्डा बहुत बड़ा है.. सामने भूपेश खड़ा है,,,

सम्पादकीय : 2003 से लेकर 2018 तक पिछले 15 सालों तक भाजपा की सरकार रही पर 2018 में विधानसभा चुनाव में ऐसी हलचल मची ऐसा तूफान आया ऐसी सुनामी आई कि भाजपा को बहा के ले गई दो तिहाई बहुमत प्राप्त करके कांग्रेस ने सरकार बनाई बीच में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मारी आज भाजपा हाशिए पर है उसमें जान फूंकने के लिए केंद्रीय स्तर पर बहुत प्रयास किए गए हैं प्रदेश के अध्यक्ष को बदला गया प्रतिपक्ष नेता को बदला गया जिलों में अध्यक्ष बदले गए बूथ स्तर पर भी बदलाव देखा जा रहा है लगातार केंद्रीय मंत्रियों का आना-जाना छत्तीसगढ़ में लगा है प्रधानमंत्री भी आ गए हैं क्या 2023 के चुनाव में भाजपा वापस सत्ता में आएगी क्योंकि खड्डा बहुत बड़ा है सामने भूपेश खड़ा है विगत 5 सालों में भूपेश बघेल ने गांव में ज्यादा फोकस किया है और अपनी जड़े ज्यादा मजबूत की हैं ग्राम पंचायत चुनाव नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 80% कब्जा किया आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बहुत मजबूत स्थिति में है अगर विरोध है तो लोकल स्तर पर है प्रदेश स्तर पर नहीं और भूपेश बघेल को हटाना मतलब किसी चट्टान को हिलाने के बराबर है मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ इन प्रदेशों में अगर देखा जाए तो कांग्रेस की स्थिति छत्तीसगढ़ में ही ज्यादा मजबूत है और यहां पर भाजपा वापसी की आस लगा कर रखी है क्या भाजपा सरकार बना पाएगी क्या अपना पुराना रुतबा हासिल कर पाएगी यह तो वक्त ही बताएगा पर यह सब पाने के लिए उसे अभी से ही ऐसा माहौल बनाना पड़ेगा की वोटर मजबूर हो जाए भाजपा को वोट देने के लिए यह सब तभी होगा जब राज्य सरकार की कमियों को प्रदेश स्तर से लेकर बूथ तक ओर राजधानी तक जनता के सामने लाएगी और विधानसभा चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देनी होगी जो पार्टी के साथ-साथ अपनी भी एक अलग इमेज रखता हो और जो जनता के बीच में लोकप्रिय हो पिछली बार तो जोगी कांग्रेस ने तीसरी पार्टी बनकर उभरी थी पर अब जोगी जी के नहीं रहने से वह उनके विधायको के जाने से बहुत असर पड़ा है अब उसकी जगह आम आदमी पार्टी ने ले ली है इस बार का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का बड़ा दिलचस्प मुकाबला होगा क्योंकि आम आदमी ज्यादा जोर लगा रही है वह भाजपा और कांग्रेस का विकल्प बनना चाहती है अब देखना है कि जनता कितना उन पर भरोसा करती है कुछ भी कहो कांग्रेस को हराना भूपेश को हटाना इतना आसान नहीं होगा भाजपा के लिए देखते हैं क्या होता है जनता किसके सर पर ताज पहनाती है किसे सरकार बनाने के लिए बहुमत देती है भाजपा की वापसी होगी यां कांग्रेसी बनी रहेगी यह तो वक्त ही बताएगा पर भाजपा को इस बार ताकत दोगुनी नहीं बल्कि 50 गुनी लगानी पड़ेगी और कांग्रेस की कमजोरियों को उजागर करना होगा जनता के सामने लाना होगा जनता का विश्वास जीतना होगा तभी जीत मिलेगी।