श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में चंद्र दिवस उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया सतगुरु लाल साई जी के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे भगवान झूलेलाल एवं बाबा गुरमुख दास जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई आज के इस कार्यक्रम में श्री झूलेलाल सिंधी म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर से आए कमल भगत व साजिद के द्वारा भक्ति भरे संगीत मय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई एक से बढ़कर एक भजन गए जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम मैं संत लाल साई जी के द्वारा सिंधी छैज भक्तों के संग की गई इस अवसर पर संतलाल साई जी ने आए हुए सभी भक्तजनों को चंद्र दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि आज का चंद्र दिवस सावन माह का चंद्र दिवस है सावन माह भक्ति वाला महा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना वाला माह चालिहा उत्सव वाला माह है आज के दिन आप सभी भक्तजन आए हैं आप सभी की मनोकामना भगवान झूलेलाल जल्द से जल्द पूरी करें आप सभी का कल्याण हो अपनी अमृतवाणी में सत्संग का संगत को रसपान कराया साई जी ने कहा कि समाज के लोगों को यह सात संकल्प जरूर पूरे करने चाहिए सात का बड़ा महत्व होता है सात फेरे सात ग्रह सात नक्षत्र सात राष्ट्र सात दिन सात माह सात साल सात जन्म सात रिश्ते साथ मित्र सात भगवान सात फल सात नदियां सात वनस्पति सात फूल सात त्यौहार 7 का आंकड़ा बहुत हि महत्वपूर्ण होता है ऐसे ही हमने सात संकल्प लेकर आए हैं जिन्हें सभी भक्तजनों के साथ-साथ हमारे सिंधी समाज के लोगों को भी सुनना चाहिए वह इस पर अमल करना चाहिए इससे समाज के साथ-साथ सबका भला होगा पहला 1 हर चन्द्र दिवस पर झूलेलाल मंदिर जरूर आए 2 जब आपके यहां पर बच्चों का जन्मदिन हो तो झूले मंदिर में आकर मत्था जरूर टेके 3 जब भी आपके घर में कोई खुशी का पल आए शादी हो या अन्य कोई खुशी का दिन हो तब आप बहराणा साहब की पूजा जरूर कराएं 4 अपने तीज त्यौहार वह हिंदू धर्म के बड़े त्यौहार को सभी को मनाना चाहिए 5 अपनी बोली भाषा संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए 6 अपने माता-पिता गुरु की सेवा करनी चाहिए और सभी संत महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए 7 अपने घर दुकान ऑफिस में भगवान झूलेलाल साइ जी की फोटो मूर्ति जरूर रखें श्रद्धा पूर्वक सुबह-शाम पूजा-अर्चना करें
जीवन में कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए अपने धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए अपने धर्म का पालन करना चाहिए दीन दुखीयों कि सेवा करनी चाहिए गौ माता की भी सेवा करनी चाहिए
यह सात संकल्प है जो हमें ईमानदारी से निष्ठा के साथ सच्चे मन से पूरे करने चाहिए इससे हम सभी का भला होगा तन और मन दोनों को शांति मिलेगी घर में भी खुशियाँ आएगी कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी आए हुए भक्तजनों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्त जनों ने भंडारा ग्रहण किया वह मंदिर पहुंचकर सत्संग का लाभ लिया ओर अपने जीवन को सफल बनाया पूज्य बहराणा साहब को ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकलकर तालाब पहुंचे विधि विधान के साथ साइ जी के द्वारा बहाराणा साहब का विसर्जन किया गया अखंड ज्योत को तराया गया इस पूरे कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया घर बैठे हजारों की संख्या में भक्तजनों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से पहुंचे थे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति एवं श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा