विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया

76 वर्ष पूर्व भारत से अलग हुए पाकिस्तान मे रहने वाले हिंदू धर्म के अनेक सिंधी समाज का विशाल जन समुह बड़े पैमाने पर भारत में निर्वासित हुआ बंटवारे के बाद उन्होंने कितनी यातनाएं सही उनके साथ कितनी त्रासदी हुई उन सब का चित्रण आज भी उनकी आंखों के सामने चलचित्र की तरह दिखाई दे रहा है इसी परिपेक्ष में भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के बैनर तले “अखंड भारत दिवस विभाजन विभिषिका” के रूप में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक परिचर्चा के द्वारा बंटवारा त्रासदी के चश्मदीद, संघर्शषील, कर्मठ, जुझारू वरिष्ठ जन हम सभी से रूबरू हुए इस कार्यक्रम में उन बुजुर्गों, वरिष्ठजनों को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने इस दौरान अनेक त्रासदियों का सामना करते हुए हिंदुस्तान में शरण ली एवं पुरुषार्थी बन विकट परिस्थितियों से जूझते हुए, संघर्ष करते हुए अपने आप को इस योग्य बनाया कि आज पूरे भारतवर्ष में सिंधी समाज अर्थव्यवस्था में एक अहम योगदान की भूमिका अदा कर रहा है.कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया पूज्य पंचायत भवन सिंधी कालोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी आपबीती बताते हुए 90 वर्षीय वरिष्ठ श्री ढालूमल जी विद्यानी की आंखें भर आई एवं आंसू छलकने लगे किन परिस्थितियों में भारत आकर अपने आप को ढाला इस क्रम में 86 वर्षीय रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मी शोभराज कोटवानी ने भी अविभाजित भारत के सिंध प्रांत से बिलासपुर तक की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया.श्रीमती पुष्पा बजाज अपनी आपबीती बताते हुए अत्यंत भावुक हो गई एवं उनके शरीर के 25 हड्डियों में फैक्चर और दो जटिल शल्य चिकित्सा हो चुकी हैं एवं वह आज व्हीलचेयर पर अपना जीवन यापन कर रही हैं इस कार्यक्रम में मोहनलाल शामवानी ,श्रीमती लता जैसवानी , श्रीमती वीरा बहरानी , पुष्पा नानवानी ने भी अपने अनुभव साझा किए इस अवसर पर समाज के कवि भरत चंदानी, शत्रुघ्न जेसवानी, मुस्कान बच्चानी ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया साथ ही पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने भी एक कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया, समाज के पत्रकार, फोटोग्राफर विजय दुसेजा, नेहा डोडेजा, ने भी अपने विचार व्यक्त किये बालक आदित्य शाहनी ने देशभक्ति गीत गा कर खूब तालियां बटोरी इस कार्यक्रम में समाज के गायक एवं सिंधी फिल्म “लखी मुंहिजो लखन में” के संगीतकार राज केशवानी जो नगर के उभरते कलाकार है उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा सभी वक्ताओं का , मंचस्थ वरिष्ठ जनो अतिथियों का शाल, श्रीफल, माला पहनाकर सम्मान किया गया.

शत्रुघ्न जेसवानी, मोहन जेसवानी, जगदीश जज्ञासी द्वारा संयुक्त रूप आयोजित कार्यक्रम में वार्ड पंचायत के अध्यक्ष गण रामलाल चंदानी,सतीश टहिल्यानी, बृजलाल नागदेव, आनंद देशर, वरिष्ठ हुंदराज जेसवानी, घनश्याम गिदवानी, गोपाल सिंधवानी ,डॉ हेमंत कलवानी, अशोक जज्ञासी, सतीश लाल, हरिकिशन गंगवानी , खुशाल वाधवानी ,हरीश पृथ्यानी श्री झूलेलाल मंगलम सेवा समिति के महामंत्री रूपचंद डोडवानी,भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी ,नगर अध्यक्ष श्रीमती गरिमा शाहनी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती कविता मंगवानी , सेवा एक नई पहल संयोजक सदस्य श्रीमती रेखा आहूजा, श्रीमती सोनी बहरानी, कंचन मलघानी, नीलू गिदवानी, विमला हिरवानी पुष्पा बजाज, कविता चिमनानी, मोनिका सिदारा,कंचन जेसवानी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे . कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न जेसवानी एवं जगदीश जज्ञासी ने किया एवं आभार प्रदर्शन गरिमा शाहनी ने किया.