सिंधु विद्या मंदिर भगत कंवर रामनगर सिंधी कॉलोनी में 15 शिक्षिकाओ का सम्मान किया गया

सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सिंधु विद्या मंदिर द्वारा भक्त कवररामनगर सिंधी कॉलोनी द्वारा शिक्षकों को सम्मान करने का कार्यक्रम रखा गया था सिंधु विद्या मंदिर के सचिव संतोष छत्री कालू भाई ने बताया कि सिंधी युवक समिति बिलासपुर द्वारा1983 से संचालित कर रहा है संचालित सिंधु विद्या मंदिर में 15 शिक्षिकाए हैं जिन्हें आज शिक्षक दिवस पर मुख्य अतिथि हरिकिशन गंगवानी वरिष्ठ पत्रकार द्वारा सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षा समिति के अध्यक्ष उधम माखीजा द्वारा किया गया कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम गीत संगीत डांस किया गया शिक्षक दिवस के अवसर सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष अजीत थावरानी शिक्षा समिति के अध्यक्ष उद्यम माखीजा सचिन संतोष छतरी कोषाध्यक्ष हरीश पृथ्वानी अनिल श्यामनानी हरिकिशन गंगवानी सिंधु विद्या मंदिर की प्राचार्या जया प्रथर्वानी श्रीमती सुशीला लहरे कशिश चंदवानी रितु भोजवानी खुशबू साहू द्रोपती साहू पूनम श्रीवास्तव अनुसूया कु‌ ज्योति नायडू आफिया अंजुम कु मोनिका हेर्मित प्राचार्य जया प्रथर्वानी सहित सभी शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे