नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,,,, अमर कृष्ण शास्री

श्री झुलेलाल मंदिर झुलेलाल नगर चक्करभाटा मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 9:00 बजे राधे कृष्ण के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके की गई
इस अवसर पंडित अमर कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा सत्संग की अमृत वर्षा की गई उन्होंने सत्संग में बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में माता देवकी जी के कोख से जन्म लिया उन्होंने जन्म क्यों लिया पापीयो का संघार करने के लिए और भक्तों का उद्धार करने के लिए इस पृथ्वी पर जन्म लिया जन्म के साथ ही अपनी लीलाओं से पपिया का संघार करते गए वह भक्तों का उद्धार करते गए बीच-बीच में देवताओं का भी घमंड को तोड़ा जैसे इंद्र का ब्रह्मा का
भगवान श्री कृष्ण का जन्म लेने का कई कारण थे सबसे बड़ा कारण था इस पृथ्वी को पापियों से मुक्त करना आने वाले योगो तक अपने भक्तों को ऐसी शिक्षा दें ताकि वह पाप कै रास्ते पर न जाए वह उनका जनम जनम का नाता भगवान से जुड़ जाए भक्ति की ऐसी गंगा बहे जीसमे हर कोई डुबकी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाएं उन्हें अपनी लीलाओं से मानव जाति को संदेश दिया प्यार का त्याग का भक्ति का वह इस जीवन से मरण तक उनके उद्धार का भगवान श्री कृष्णा आज भी श्रीमद् भागवत कथा के रूप में विराजमान है
अमर कृष्ण शास्त्री महाराज जी ने अपनी मधुर वाणी से कई भक्ति भरे भजन गाए जैसे

नंद भयो आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की

राधे राधे जपेंगे तो आएंगे बिहारी आएंगे बिहारी आएंगे बिहारी

आला रे आला मटकी फोड़ गोविंद गोपाल

ऐसे कई भक्ति भरे भजन सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए

झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ति भरे भजनों पर शानदार नृत्य किया और सब का मन मोह लिया रात्रि 12:00 बजे सत्संग कीर्तन समापन के बाद भगवान श्री कृष्ण का”हुआ ” अवतरण ओर शखं की ध्वनि से तीनो लोक गूंज उठे एक ही आवाज आई
आ गया हमारा तारण हार आ गया तारण हार आ गया
भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से पूरा चक्कर भाटा गूंज उठा सभी भक्तजन एक दूसरे को बधाइयां देने लगे सांई जी के द्वारा भी आए हुए सभी भक्तों को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी
भगवान श्री कृष्ण आरती की गई माखन का भोग लगाया गया झूला झुलाया गया लोली गाई गई
संत लाल साई जी के द्वारा भक्तों के संग मटकी फोड़ी गई और मक्खन खिलाया गया सबको
कार्यक्रम के आखिर में प्रार्थना की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया
आए हुए सभी भक्तजनों के लिए प्रसाद रूपी फल ओर आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्त जनों ने फल ग्रहण किया वह भंडारा खाया इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम को देखा और आनंद लिया
बाबा गुरमुख दास सेवा समिति सदस्यों के द्वारा पंडित अमर कृष्ण शास्त्री जी का फूलों की माला पहनकर स्वागत किया गया
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप की सभी सदस्यों का विशेष योग रहा