श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर प्रतिवर्ष संस्था बढ़ते कदम द्वारा ग्राम मुरेठी स्थित घायल व बीमार गायों की गौशाला में
108 सामूहिक गौदान कराने का प्रयोजन कराया जाता है ।
गौशाला के प्रभारी सुनील नारवानी एवं रमेश मनकानी द्वारा बताया गया कि- संस्था की गौशाला में ऐसी गाय माता को रखा जाता है,जो रोड में वाहनों की ठोकर से चोटिल हो जाती है,या जिन्हें दूध न देने के कारण छोड़ दिया जाता है ।
गौशाला में ही स्थित हॉस्पिटल,डॉक्टर्स एवं अन्य ज़रूरतों के लिए सभी समाजजनों से अपने किसी प्रियजन के निमित्त गौदान कराने वाले गौसेवकों से 11 हजार रुपये सहयोग राशि अथवा गौदान राशि लेकर कुल 108 गौदान का लक्ष्य रखकर ब्राम्हण मंडल द्वारा पूरे विधि विधान के साथ गौ सेवा संकल्प पूरा कराया जाता है ।
उल्लेखनीय है कि,हर वर्ष गौदान अपने निर्धारित लक्ष्य 108 से बढ़कर ही होता है ।
गौदान कार्यक्रम रविवार 10 सितंबर दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक ग्राम मुरेठी में संपन्न कराया जाएगा ।
संस्था अध्यक्ष व गौशाला प्रभारी अशोक गुरुबक्षाणी नें बताया कि- उक्त गौदान समागम में सभी गौदानदाताओं एवं पूरे गांव के लिए भंडारे की व्यवस्था रखी जाती है एवं भजन मंडली द्वारा श्री कृष्ण भगवान की महिमा गाई जाती है ।
संस्था सभी गौप्रेमियों को सादर आमंत्रित करती है,आप सभी सपरिवार पधारकर गौसेवा के माध्यम से पुण्य अर्जित करें ।
गौदान में शामिल होने के लिए संस्था द्वारा शहर के कुछ निर्धारित स्थानों से बसों की व्यवस्था भी की जाती है,ग्राम जोरा के तरफ से ग्राम तुलसी होते हुवे मुरेठी स्थित गौशाला में पहुंचा जा सकता है । गौदान में शामिल होने के लिए कोई भी गौप्रेमी संस्था के किसी भी सदस्य के माध्यम से अथवा बढ़ते कदम ऑफिस देवेंद्र नगर से पूरी जानकारी ले सकता है ।
संस्था सभी गौसेवकों,गौदानदाताओं एवं सभी समाज से शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती है ।