धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, मां दुर्गाधाम मंदिर में हुआ आयोजन।

खंडवा। किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व दादा चौंरे जी के मार्गदर्शन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि आयोजन के दौरान श्री कृष्ण लला के बालस्वरूप को पंचामृत स्नान अभिषेक करके झूले में विराजमान किया गया। तत्पश्चात भजन गायक योगेश सोनी, राधेश्याम वर्मा, दीपक तांबत, मुकेश गोवसिंधे, धीरज नेगी द्वारा सुंदर संगीतमय गीतों भजनों के मध्य रात्रि 12 बजे नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से पूरा पंडाल गुजायमान हो उठा। भगवान श्री कृष्ण जी को गीतों भजनों उपस्थितजन झूला झुलाया। एवम जमकर झूमे। आरती पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान रमेशचंद्र राठौर, चौंरे दादा, गोविंद मुजमेर, निर्मल मंगवानी, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, नीलम कुशल मेहरा, गिरिजा राठौर, पंजिता गाठे, वंदना राठौर, जया खंडेल, संध्या शर्मा, ज्योति मंगवानी, दीपक तांबट, ललित प्रजापति, अर्पित राठौर, अभिषेक शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थे।