बाबा आनंद राम दरबार चक्कर भाटा में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह दरबार साहब से प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए वापस दरबार पहुंची जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया गया रात्रि 9 से 12:00 बजे सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया संत सांई कृष्ण दास जी के द्वारा अपनी अमृतवाणी में भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा सुनाई एकादशी वाले बलराम भैया जी ने अपनी मधुर वाणी में भक्ति भरे भजन गाए जीसे सुनकर उपस्थित भक्त जन झूम उठे 12:00 बजे के बाद मटकी फोड़ी गई भक्तों को माखन खिलाया गया साध संगत के लिए भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्त जनो ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा