विजय थावानी/रीवा (म.प्र.) । रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर मे क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति ZRUCC का फिर से पुनर्गठन किया गया है। सांसद जनार्दन मिश्रा जी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल जी के अनुशंसा पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ समाज सेवी एवं रेल यात्री जन कल्याण संघ रीवा के अध्यक्ष प्रकाश चंद शिवनानी को फिर से दो वर्ष के लिए क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति में जेड आर यू सीसी सदस्य बनाया गया है।
प्रकाश शिवनानी को सदस्य बनाये जाने पर वरिष्ठ समाज सेवी कांग्रेस नेता प्रह्लाद सिंह, कैलाश कोटवानी, शेखर सचदेव, रेल सलाहकार सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने प्रसन्नता जाहिर की है।
विदित हो कि प्रकाश चंद शिवनानी इसके पूर्व भी कई बार रेल सलाहकार सदस्य के रूप में पश्चिम मध्य रेल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
शिवनानी ने बताया है कि रीवा में रेल सुविधाओं के विस्तार में निरन्तर प्रयास जारी रखेंगे।
इसमें प्रमुख रूप से रीवा मुम्बई ट्रैन को सप्ताह में 3 दिन नियमित चलाये जाने, रीवा राजकोट एवं रीवा इंदौर ट्रैन को प्रतिदिन चलाये जाने, रीवा बिलासपुर ट्रैन का विस्तार रायपुर अथवा दुर्ग तक करने तथा रीवा से अमृतसर वाया सतना, ग्वालियर, आगरा, हज़रत निज़ामुद्दीन, नई दिल्ली, लुधियाना, ब्यास के रास्ते अमृतसर तक नई साप्ताहिक ट्रैन चलाए जाने का प्रयास करेंगे।
प्रकाशचन्द शिवनानी
अध्यक्ष-रीवा रेल यात्री जन कल्याण संघ रीवा (म.प्र.) एवं सदस्य-क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) पश्चिम मध्य रेल जबलपुर (म.प्र.)