पूज्य सिंधी पंचायत हाईटेक आदर्श महिला विंग की कार्यकारिणी की घोषणा की गई
कार्यक्रम सिंधी धर्मशाला जूना बिलासपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल और राधा कृष्ण के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रजवलन करके किया गया मोनिका सिदारा आशा जेसवानी ने भजन की प्रस्तुति दी चंचल हिरवानी ने स्वागत गीत पर नित्य की शानदार प्रस्तुति दि इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ,,
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग बिलासपुर की नई अध्यक्ष कविता मेघवानी कंचन मलघानी राजकुमारी मेहानी थी कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुछ देकर पंचायत की महिलाओं सदस्यों के द्वारा किया गया इस अवसर पर नई निर्वाचित पंचायत के अध्यक्ष मोनिका सिदारा ने कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारीयो की घोषणा की जीनमे प्रमुख पदाधिकारी हैं
अध्यक्ष- मोनिका सिदारा
सचिव -खुशबू जैसवानी
सहसचिव- ज्योति नरवानी
कोषाध्यक्ष- अंजू हरियानी
उपाध्यक्ष – कीर्ति सिरवानी ,संध्या सिदारा,,लवीना लालवानी
संरक्षक- , चंदा ठाकुर, विमल हिरवानी, संगीता रामचंदानी
सांस्कृतिक प्रभारी -सुनीता हिरवानी, ममता रामचंदानी
संगठन मंत्री -मुस्कान सिदारा
वरिष्ठ सलाहकार- सीमा चौधरी
प्रचार प्रसार मंत्री -किरण रामचंदानी मीडिया प्रभारी- भावया मोटवानी, सिमरन थधवानी
विशेष आमंत्रित सदस्य -आशा जैसवानी, शारदा हरियानी
कार्यकारिणी सदस्य – मनीषा संभनानी तमन्ना प्रितवानी
महिमा सुखवानी वंशिका वाधवानी
गुंजन दुसेजा कोमल टहलयानी
कार्यक्रम के आखिर में मुख्य अतिथियों ने नई अध्यक्ष व नए कार्यकारिणी टीम को बधाइयां दी वह उनके उजलव भविष्य के लिए शुभकामना दि
नई अध्यक्ष मोनिका सिदारा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त ओर कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे आप सभी महिलाओं की तरफ से मिली है उसे मैं पूरी ईमानदारी से निष्ठा से निभाऊंगी महिला शक्ति को और मजबूत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ेंगे महिलाओं को उत्थान के लिए वह सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेंगे अपने तीज त्योहारों को भी मिलकर मनाएंगे और यह सब आप सभी के सहयोग से मार्गदर्शन से करेंगे आप सभी का साथ विश्वास यूही बना रहे कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का गिफ्ट देकर ओर छाल श्रीफल से सम्मान किया गया इस अवसर पर विनीता भावनानी ने भी नई अध्यक्ष मोनिका सिदारा का छाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया कार्यक्रम के अंत में सल्फ आहार की व्यवस्था की गई थी बड़ी संख्या में महिलाओं ने सल्फ आहार ग्रहण किया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में हाईटेक आदर्श पूज्य पंचायत महिला विंग के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा