भाई वरियाराम गुरुद्वारा में श्री झूलेलाल चालिहा का समापन।

40 दिवसीय श्री सुखमनी साहब‌ का भोग साहब पूज्य बहराणा साहब की हुई विधि विधान एवं श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना।

बिलासपुर -: शनिचरी पड़ाव स्थित भाई वरियाराम गुरुद्वारा में गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल वाधवानी जी के मार्गदर्शन एवं समाज के सम्माननीय जनों के सहयोग से इष्टदेव वरुणदेव अवतार सांई झूलेलाल चालिहा महोत्सव का प्रारंभ 31 जुलाई को कुंवारी कन्या के हाथों अखंड दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा भक्ति उत्सव उमंग के साथ हुआ था।
समाज के वरिष्ठ रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि…..
आयोजन में श्री साईं झूलेलाल चालिहा महोत्सव में अखंड दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित की गई इसके साथ प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए जिसमें प्रमुख रूप से लगातार 40 दिन से प्रतिदिन गुरुद्वारा प्रमुख श्रीमती कोमल वाधवानी के द्वारा शाम 5:20 से सुखमणि साहब का पाठ संपन्न हुआ, इसके साथ प्रतिदिन, सांई झूलेलाल जी एवं सुखमनी साहब की आरती , पल्लव,अरदास कर, सर्व साध-संगत एवं सर्व धर्म समाज की खुशहाली की मंगल कामना की गई ।एवं प्रसाद वितरण किया गया ‌।
आज श्री झूलेलाल चालीहा समापन हुआ इसके साथ 40 दिवसीय सुखमनी साहब के पाठ का भोग साहब संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम प्रातः 10:30 बजे से चकरभाटा स्थित श्री बाबा आनंदराम दरबार के सेवादारी भाई गोपीचंद धीरवानी के द्वारा अपने सत्संग कीर्तन में बताया‌ कि।

चालीहा महोत्सव में प्रतिदिन अखंड दिव्य ज्योत का दर्शन कर हमें यह ज्ञान मिलता है कि हमें भी अपने अंदर के सच्चाई की ज्योत को कायम रखना है। एवं दूसरों के प्रति किसी भी तरह की द्वेष भाव के भावना के अंधकार को मिटाना है। इस अवसर पर अनेक भक्ति पूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी लोगों ने भाई अमरलाल वाधवानी के सानिध्य में श्री बहराणा साहब की विधि विधान श्रद्धा भक्ति आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर।
श्रीमती कोमल वाधवानी के द्वारा गाएं गए भजनों…
१-असांजा कारज करण झुलेलाल आयो आ… , झूलेलाल आयो आ संगत सांड आयो आ,…. असां जा कारज करण झुलेलाल आयो आ,,,,,,
२-जहिंखे झुलण जो मिलयो प्यार आ खुशहाल उहों हथ मत्थे करें,,,,,उहो हथ मत्थे करें….
३-झूलण दरते अचे जेको सुवाली,,,, मूर न मोटे हो कदही सो खाली……
आदि अनेक भजनों पर उपस्थित भक्त जन एवम सर्व साध-संगत झूम उठे।
दोपहर 2:00 बजे से श्री मोटूमल भीमनानी ( सेवा सदन) सिन्धी धर्मशाला गोल बाजार में आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सेकंड लोगों ने आम भंडारा ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाया!!
शाम 5:00 बजे भाई वरियाराम गुरुद्वारा में श्रद्धा भक्ति हर्ष उल्हास के साथ 40 दिन से प्रज्वलित अखंड दिव्य ज्योत, एवं पूज्य महाराणा साहब का तीफरा स्थित तालाब में विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्रद्धा भक्ति के साथ विसर्जन कर ज्योत को तराया गया…

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, भाई प्रतापराय वाधवानी,प्रीतम दास नागदेव, ,प्रकाश आडवानी, किशनचंद रामानी, मुरली मलघानी,गोपी ठारवानी, , हरिश डोडवानी,मनोज आडवानी, हीरानंद वाधवानी दयाराम साधवानी, उत्तम बोदवानी, रवि रामानी,महेश मलघानी, नवल बोदानी, महिला विंग से प्रमुख रूप से, सरिता डोडवानी, कोमल वाधवानी , उषा वाधवानी आशा वाधवानी भारती वाधवानी रानी वाधवानी,वर्षा वाधवानी, निकिता डोडवानी,अन्नू भोजवानी, आशा नागदेव, कलावती राजवानी,आरती आहूजा, दीपा रामानी, सुमन वाधवानी,मीरा हरजानी,मीरा मलघानी, बबीता मलघानी, मंजू बोदवानी,रोशनी साधवानी, लाजवंती खुशालानी, मोनिका नत्थानी, रेशमा नत्थानी, शिखा नत्थानी, दिव्या बोदानी , शांति बत्रा,प्रेरणा नत्थानी , मंजू हिंदूजा,
दिव्या चावला, रेशमा मेहानी आदि के साथ समाज की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रही।।