श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा चंद्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिलासपुर नगर की सामाजिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विगत 19 सालों से झूलेलाल चालिहा महोत्सव मनाया जा रहा है ईसी कड़ी में अब प्रत्येक माह चंद्र महोत्सव भी मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से प्रथम चंद्र महोत्सव से की गई है सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सुबह 9:00 बजे वरुण देव यज्ञ किया गया 9:30 बजे आरती की गई 10:00 बजे प्रसाद वितरण किया गया 12:00 बजे पूज्य बहाराणा साहब की पूजा अर्चना की गई जिसमें भोजवानी फैमिली के द्वारा उनकी सुपुत्री के जन्म उत्सव के अवसर पर उन्होंने भी पूज्य बहराणा साहब की पूजा अर्चना कराई गई दोपहर 1:00 बजे पूजा समापन के बाद आरती की गई पल्लव पाया गया प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्त जनो ने भंडारा ग्रहण किया 4:00 बजे पूज्य बहराणा साहब को तिफरा स्थित तालाब में विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया एवं अखंड ज्योत को तराया गया संध्या 7:00 से 8:00 बजे भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तब पश्चात आरती की गई 8:30 बजे प्रसाद वितरण किया गया आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा संस्था के अध्यक्ष जगदीश हद्ववानी ने बताया कि संस्था के द्वारा अब प्रत्येक माह को चंद्र महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा किसी भी परिवार में अगर किसी का जन्म उत्सव है या शादी की सालगिरह है तो वह भगवान झूलेलाल के घर आकर मना सकता है और पूजा पाठ में शामिल हो सकता है संस्था का उद्देश्य है अधिक से अधिक समाज को अपने इष्ट देव के प्रति जोड़ना व आने वाली हमारी नई जनरेशन पीढ़ी को भी अपने इष्ट देव से और अपने त्यौहात्यौहार के बारे में जानकारी होना जरूरी है इसलिए संस्था के द्वारा अनेक ऐसे और कार्य किए जाएंगे जिससे समाज को भी लाभ हो वह अपने धर्म का भी प्रचार प्रसार हो