हर साल की तरह इस साल भी भारतीय सिंधु सभा महिला व सिंधी सेंटर पंचायत द्वारा सनातन संस्कृति आगे को बढ़ाने के लिए जूना बिलासपुर स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन में श्री गणपति महाराज की मूर्ति बनाना सिखाया गया। आज के समय में इको फ्रेंडली के बारे में बच्चों को जानकारी देना बहुत जरूरी है इसको ध्यान में रखते हुए मिट्टी के गणपति बनाना बच्चों वह महिलाओं को सिखाया गया इसके लिए बच्चो और महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। जूना बिलासपुर महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिदारा ने बताया कि यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती ट्विंकल आडवाणी और श्रीमती कोमल शर्मा रही। मुख्य अतिथि द्वारा ही श्री गणपति महाराज की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के बाद आदर्श हाईटेक महिला विंग जूना बिलासपुर द्वारा मुख्य अतिथियों का सम्मान भी किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्रीमति हिमांशी शर्मा (ब्राह्मणी), श्रीमति मोनिका सिदारा, श्रीमति आशा जसवानी, श्रीमती सरिता भोजवानी, श्रीमति खुशबू जसवानी, श्रीमति ज्योति नारवानी, श्रीमति मनीषा साबमानी, श्रीमति प्राची पारयानी, श्रीमति इशमिका मिश्रा, श्रीमति सुश मिश्रा, श्रीमति पलक भोजवानी, श्रीमति कंचन परसवानी, श्रीमति प्रिंसिका नारवानी, श्रीमति पूजा होतचंदानी, श्रीमति अल्पी सिदारा, श्रीमति अंजू हरियानी के साथ बच्चे और बड़ो सबको मिलाकर लगभग 35 से 40 लोग का योगदान रहा।