समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ग्रामीण स्वास्थ्य व महिला शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत हर तीज त्यौहार को दूरस्थ ग्रामीण अंचल में जाकर वंचित वर्ग के स्कूली बच्चों व उनके माता पिता के साथ मनाते हैं इसी तारतम्य में गणेशोत्सव की धूम धाम के बीच संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी के कुशल नेतृत्व में टीम के सदस्य प्रिया शर्मा, भावना पोपटानी , हर्षिता , मीत चागलानी, किरन रूचंदानी रानी बग्गा , प्रीति पाहुजा , पुनम बजाज , पायल बजाज , रूपल चांदवानी ,, रजनी , भारती जेठमलानी , सिमरन तकरेजा आदि ने ग्राम खरगहनी ब करगी कला के ग्रामीणों के बीच जाकर उपहार स्वरूप बच्चो को खाई खजाना वेफर्स, चाकलेट नाना प्रकार के खिलौने , यूवाओ के लिए खेल सामग्री कैरम बोर्ड , युवा बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड , बुजुगो हेतु गरम कपड़े और महिलाओं के लिए कपड़े और बर्तन आजीविका के लिए सिलाई मशीन , नवजात शिशु के लिए झुला आदि भेंट किए इस महती कार्य में सहयोग के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने युवा समाज सेवी , नवीन पंजवानी , मोहन जसवानी , सोनू पाहुजा , राम हिंदूजा , गुड्डू भैय्या भारत मल्टी प्रिंटर्स तथा माधव मुजुमदार व विद्यालय की शिक्षिका दीप्ति दिक्षित , नारायन नायक , पंच विष्णु कैवर्ट के प्रति आभार व्यक्त किया।