दो दिनों से सड़क किनारे भूखी प्यासी बैठी महिला को मिला आश्रय

रायपुर के आस पास से भटककर मंगला बस्ती के पास स्थित पटवारी तालाब के किनारे बैठी एक भूखी प्यासी महिला की परिस्थिति से पसीज कर किसी जागरूक नागरिक भुनेश्वर प्रसाद पटेल ने सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा जी से सम्पर्क किया ~
गहराती अंधेरी रात में किसी अनहोनी की आशंका से रेखा आहुजा ने तत्काल पहल कर घटना स्थल पर महिला के साथ बैठ वास्तलय मय बातचित कर विश्वास में लिया स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इसके लिए भोजन वव्यवस्था की तत्पश्चात् हिंदी मराठी मिश्रित भाषा बोलने वाली इस महिला को लोखंडी स्थित सुवानी आश्रम में आश्रय दिलवाया ~

सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा जो कि इसके पहले भी ऐसे ही कई भूले भटके लोगो को आश्रय दिला चुकी है रेखा का सपना है लावारिस मुक्त बिलासपुर`~
संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि अब संस्था के साथी सोशल मीडिया व अन्य हर सम्भव प्रयास से इस महिला के परिजनों को खोजेंगे हमारी संस्था को इस कार्य में पूर्व अनुभव भी है।