बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी माननीय श्री शैलेष पांडेय जी ने संभाग के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट श्री राम न्यू क्लाथ मार्केट में डोर तू डोर व्यवसाययों से रूबरू मुलाकात कर बिलासपुर शहर का पुनः विधायक बनाने का निवेदन कर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मार्केट अध्यक्ष अमरजीत टुटेजा (टीटू)के जन्मदिन पर विधायक शैलेश पांडेय जी ने बेमिसाल में केक काटकर बधाई दी। इस जनसंपर्क में श्री राम न्यू क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष अमरजीत सिंह टुटेजा, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के डायरेक्टर अमर बजाज, पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत बिलासपुर के महासचिव झामनदास चेतानी, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी, बेमिसाल के राजकुमार बजाज सहित श्रीराम न्यू क्लाथ मार्केट के पदाधिकारी व्यवसायी सहित कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता साथ-साथ थे।