नए साल का स्वागत करें नेक कार्य से,बचाएं 3 जिंदगियां अपने रक्तदान से,,,,,,,,
उक्त अपील सभी समाजजनों से बढ़ते कदम संस्था द्वारा की जा रही है ।
रक्तदानप्रभारी बंटी जुमनानी, यथार्थ गुरुबक्षाणी व राजू नत्थानी नें संयुक्त रूप से जानकारी दी कि-
तेलीबांधा मरीनड्राइव में 31 दिसंबर 2023,रविवार को दोपहर 03 बजे से रात्रि 08 बजे तक एवं झूलेलाल गार्डन, मिनी मरीनड्राइव में 01 जनवरी 2024 ,सोमवार को दोपहर 03 बजे से रात्रि 08 बजे तक लगातार 02 दिन मेगा ब्लड कैम्प लगाया जा रहा है ।
संस्था अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी एवं पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मंगतानी द्वारा स्पष्ट किया गया कि-
गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करते हुवे युवाओं को सड़क दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से सभी रक्तदानदाताओं को सम्मान स्वरूप ब्लूटूथ ईयर बड्स प्रदान किया जाएगा ।
मीडिया प्रभारी राजू झामनानी व सुंदर बजाज द्वारा आगे बताया गया कि-
संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदानशिविर लगाकर रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देध्य से विभिन्न पर्वों और अवसरों पर जनजागरण अभियान चलाया जाते रहता है । संस्था प्रारंभ से ही रक्तदान सेवा शुरू की गई थी,जो लगातार जारी है ।
बीतते वर्ष 2023 में संस्था द्वारा कुल 267 यूनिट रक्तदान कराये जा चुके हैं ।
संस्था सभी जनमानस से अपील करती है कि दोनों विशिष्ट दिवस में अपने मित्रों के साथ आये और रक्तदान-महादान जरूर करें।