धूमधाम से मनाया गया बाबा हरिकृष्णदास जी का 99वां जन्मोत्सव

लेखराज मोटवानी : इंदौर वाले साईबाबा के नाम से प्रख्यात पूज्य गुरुदेव बाबा हरिकृष्णदास जी का 99वां जन्मोत्सव दि. 01 जनवरी को गंगवानी परिवार और सर्व सिंधी समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय सिंधु भवन में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविख्यात संत स्वामी हँसदास और उनके भ्राता स्वामी सरूपदास जी ने मधुर भजनो द्वारा भक्तमण्डल को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वामी हँसदास जी ने बताया कि पूज्य बाबा हरिकृष्ण दास जी “सादा जीवन उच्च विचार” के सूत्र पर विश्वास रखते थे।

वो एक छोटी सी झोपड़ी में रहकर सदैव प्रभु भक्ति और परमार्थ चिंतन किया करते थे।उनके पास जाने वाले भक्तों को भौतिक सुखों के साथ आत्म सन्तुष्टि भी प्राप्त होती है। गंगवानी परिवार साधुवाद का पात्र है जो बाबाजी की याद में हर साल आंग्ल नववर्ष के प्रथम दिवस पर ये आयोजन कर सर्व समाज और खासकर युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ने का प्रयास करता है। कार्यक्रम के अंत मे आंग्ल वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए उदासी बंधुओं द्वारा विश्व कल्याण की भावना से प्रार्थना की गई। महाआरती महापल्लव के बाद भंडारे में सभी भक्तजनो ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में सेंट्रल पंचायत रीवा के अध्यक्ष सरदार प्रह्लाद सिंह, मैहर पंचायत के अध्यक्ष ईश्वर लाल हिरानी, सिंधु रत्न बलराम जञासी, उद्धवदास माधवानी, मोहनलाल गोकलानी, रवि डावानी, हुकूमत राय होतवानी, सुदामा लाल सचदेव, गुरमुख दास मोटवानी, चंदीराम केसवानी, लधाराम ठारवानी, कमलेश सचदेव, राजकुमार टिलवानी, विजय सचदेव, महेश ठारवानी, दीपक जियानी, अनिल बुधवानी, लालचंद आहूजा, गोधू भाई, प्रकाश शिवनानी, सुरेश निरंकारी, दिलीप लेखवानी, रामचंद असनानी, लेखराज मोटवानी, मनोहरलाल गंगवानी, गिरधारी लाल गंगवानी, शंकर, प्रदीप, अमित, विक्की, विशाल सहित मातृशक्ति रेखा देवी, हेमा देवी, वर्षा देवी, लत्ता देवी, अमीषा, जानवी, महक, सौम्या, रिद्धिम सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं पुरुष और युवा वर्ग उपस्थित हुआ।