मातृ पितृ पूजन 14 फरवरी को होगा आयोजित

खंडवा। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में खंडवा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम वहृद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के लक्ष्मण बिनवानी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि आज के समय में यह देखा जा रहा है कि माता-पिता का अनादर करने वालों में पढ़े-लिखे और संपन्न लोग कुछ ज्यादा है अधिकांश वृद्धाश्रम भरे पड़े है वो ऐसे ही लोगों के माता-पिताओं से भरे हुए है। आपको मिला जीवन, जन्म शिक्षा और संस्कार आपके माता पिता की ही देन है। इनका अनादर ना करों। श्रीराम जी की तरह माता-पिता की आज्ञा का पालन करों। इधर संत श्री बापू आसाराम जी के कृपा पात्र शिष्य रामा भाई के सानिध्य में ग्राम गुराडिया में 29 जनवरी, सनावद में 30 जनवरी एवं प्रसिद्ध भगवान गुप्तेश्वर महादेव के ग्राम रूस्तमपुर में 31 जनवरी को मातृ पितृ पूजन आयोजित होगा। समिति द्वारा सभी से आव्हान किया गया है कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर माता-पिताओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करें।