भारतीय सिंधु सभा व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा महिला दिवस मनाया गया जिसने बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही यह आयोजन होटल बंसी वाला में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साई कि प्रतिमा में दीप प्रज्वलन से की गई जिसमें भजन की प्रस्तुति नीतू लधानी ने दी
साथ महिलाओं के अधिकारों की जानकारी अधिवक्ता भारती भोजवानी द्वारा दी गई भारतीय संविधान की धारा 498 महिलाओं को मौखिक आर्थिक भावनात्मक एवं शोषण सहित घरेलू हिंसा से बचाती है उसने महिलाओं को पिता की संपत्ति, गुजारा भते,बराबर वेतन ,संपत्ति में समानता, स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध ,धर्म ,संस्कृति ,शिक्षा का अधिकार है ।
व दहेज निषेध अधिनियम, महिला सुरक्षा कानून, पाक्सो एक्ट, भारतीय तलाक अधिनियम 1969 आदि की जानकारी दें
कानूनी अधिकार के चलते ही हम देश में सुरक्षा शांति व सामानत ला सकते हैं। इसलिए हमें अपने अधिकारों व कर्तव्य अच्छी तरह समझना चाहिए तभी संपूर्ण समाज का विकास हो सकता है।
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गरिमा शाहनी ने कहा कि महिलाएं के लिए जरूरी है कि वह अपने बच्चों को अपने परिवार को समय दें अगर आप जीवन में बच्चों को समय देते हैं तभी आपके बच्चों का विकास संपूर्ण हो सकता है कई बार हम बच्चों को नहीं सुनते जिसकी वजह से वे कई गलत आदत है वह गलत मानसिक प्रभाव पड़ता है इसलिए हमेशा अपने बच्चों को समय दीजिए
सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कविता मंगवानी ने महिला दिवस की बधाई देते हुए महिलाओं को अपने कर्तव्य निभाने की बात कही जिससे समाज में शांति ,समृद्धि संभव है ।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसमें महिला तू आगे बढ़ नृत्य पर महिलाओं ने प्रस्तुती दी हाउजी,लकी ड्रा, हुआ जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में विनीता भावनानी ने कहा कि महिला शक्ति स्वरुप है अपनी शक्तियों को जानकर हमें उन शक्तियों को सामाज में किस तरह करें इस पर ध्यान देना चाहिए ।
8 मार्च महिला दिवस और इसी उपलक्ष्य में आठ महिलाएं समाज के सम्मानित की गई इनका हुआ सम्मान
1)साइना उभरानी –सुपर मॉम उनके समर्पण त्याग ने बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा दिया उनके बेटे अरमान उभरती को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला ।
2) रेखा खुशलानी
3 )कोमल भक्तानी
4)प्रिया रामलानी
5)पायल कलवानी
6)भारती नागवानी
7) तारा जेठवानी
8)भारती भोजवानी
कार्यक्रम का संचालन रश्मि हर्षानी व सोनाक्षी प्रितवानी ने किया आभार प्रदर्शन सेन्ट्रल पंचायत सचिन ट्विंकल आडवाणी ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य सोनी बहरानी, रेखा आहूजा, अनु आहूजा, रेशमा मोटवानी, नीतू ख़ुशलानी विनीता चिमनानी कविता चिमनानी राजकुमारी मेंहानी कंचन मलघानी पूनम बजाज मोनिका सिदारा ज्योति पंजाबी आशा जेसवानी सुलोचना चावला, नीलू गिडवानी आदि उपस्थित रही