वृंदावन परिसर व्यापारिक संघ के अध्यक्ष मनु भाई ने बताया कि विगत कुछ सालों से
सिंधी समाज के महान पर्व चेट्रीचंद्र के पावन अवसर पर समाज के दो अलग अलग संगठनो द्वारा जुलूस निकाला जाता है, एवं दोनो ही पक्षो द्वारा बाजार से अलग अलग चंदा लिया जाता है,
यह गलत परंपरा जो लगातार चलती आ रही है, एक ही त्योहार पर दो जुलूस निकालने की, जिससे हमारे समाज का शहर में अच्छा संदेश नहीं
जा रहा है और इस गलत परंपरा का हम विरोध करते हैं और सभी व्यापारी भाइयों ने एक मत होकर यह निर्णय लिया है कि हम इस बार दोनों समितियों को चंदा नहीं देंगे
हमर संगवारी भी एक अभियान चलाया है एक शहर एक शोभायात्रा एक चंदा ,उन्होंने इस अभियान का समर्थन किया ओर कहा कि बहुत स्वागत योग्य है कि ,हमर संगवारी के द्वारा लोगों को जागृत करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है हम उसका भी समर्थन करते हैं
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw