जागो बिलासपुर सिंधी समाज जागो, आयोलाल चओ झूलेलाल

बड़ी खुशी की बात है और हमें गर्व है कि सिंधी समाज के इष्ट देवता लालसाई  झूलेलाल जी का भव्य मंदिर एवं झूलेलाल धाम हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर सिंधी समाज को एक जमीन नए बस स्टैंड के पीछे, बिलासपुर थोक सब्जी मंडी रोड में बिलासपुर सिंधी समाज की मांग पर जमीन दी।  जिसमें बिलासपुर सिंधी समाज के सम्मानित दानदाताओं द्वारा सहयोग में 2100/=, 51000/=, 75000/=, 1 लाख, डेढ़ लाख, दो लाख एवं उससे ऊपर लाखों का दान सहयोग दिया। जिससे एक अद्वितीय अनमोल झूलेलाल धाम तैयार हुआ यह बिलासपुर सिंधी समाज के लिए गौरव की बात है । श्री झूलेलाल धाम हेतु जमीन बिलासपुर सिंधी समाज को दान में मिली थी एवं बिलासपुर सिंधी समाज के पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के रजिस्ट्रेशन पर जमीन ली गई एवं सहयोग इसी नाम से लिया गया लेकिन अफसोस यह 2 लाख एवं 2 लाख से ऊपर ज्यादा दान सहयोग देने वाले ने इसे अलग कर श्री झूलेलाल सेवा समिति बनाकर एक ट्रस्ट तैयार कर अपने कब्जे में लिया क्यों.? और पूरे झूलेलाल धाम का एक दिन का किराया लाखों रुपया क्यों.?

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

यह बिलासपुर सिंधी समाज को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मिली जमीन को हड़प लिया क्यों.? बिलासपुर सिंधी समाज को हर चीज दान में मिली तो इस पर करोड़ों रुपए का व्यवसाय समाज के पूंजीपतियों द्वारा किया जा रहा है क्यों.? सालों से बने इस झूलेलाल धाम का आज तक इसे मिले करोड़ का हिसाब क्यों नहीं दिया जा रहा है यह पूछता है पूरा बिलासपुर सिंधी समाज..?  श्री झूलेलाल धाम को तुरंत अविलंब बिलासपुर सिंधी समाज को वापस करना चाहिए जो पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत  बिलासपुर के अधीन हो एवं इसमें 11000/= रुपए का भी सहयोग करने वाले को सदस्य बनाकर उसे कमेटी में लिया जाए। वह पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अधीन हो जिसे हर साल आय- व्यय का संपूर्ण ब्यौरा पूरे बिलासपुर सिंधी समाज के हर एक सदस्य को दिया जाए और इस पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर में वोट देने का अधिकार भी  बिलासपुर शहर के सिंधी समाज के 18 वर्ष के ऊपर से ऊपर को वोट देने का भी अधिकार दिया जाए यह प्रक्रिया जितनी जल्दी हो सके वह अच्छा रहेगा इससे  सिंधी समाज का विकास तेज गति से बढ़ेगा बिलासपुर सिंधी समाज में एक पारदर्शिता, सामानता आएगी  बिलासपुर सिंधी समाज के समस्त सदस्यों की जायज एवं सही मांग पर तुरंत एक्शन लेकर बदलाव करना चाहिए नहीं तो हम सिंधी समाज को एक एकजुटता एवं न्याय दिलाने हेतु आगे की प्रक्रिया जो ऊचित हो करने के लिए स्वतंत्र होंगे।