चेटीचंड्र की शोभा यात्रा को नासूर बताने वाले प्रकाश ग्वालानी को सिंधी समाज से माफी मांगनी चाहिए- शंकर हिरवानी

शहर के जाने-माने सफल व्यवसायी ज्वाली पुल
व्यापारी संघ के अध्यक्ष, हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना
बिलासपुर, के वरिष्ठ पदधीकारी समाजसेवी शंकर हिरवानी ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जाने-माने बिजनेसमैन बिल्डर प्रकाश ग्वालानी के द्वारा भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड्र पर निकलने वाली शोभा यात्रा को नासूर बताए जाने पर शंकर हिरवानी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आपत्ति की है और कहा है कि समाज के उच्च पदों पर रहने वाले ऐसे सम्मानीय ,वह शहर के बड़े बिल्डर बिजनेसमैन व्यक्ति को ऐसे घटिया शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए उन्होंने जो शब्दों का प्रयोग किया है वह बहुत ही नींदनीय है
जिस शोभा यात्रा के बारे में वह ऐसा बोल रहे हैं वह भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव की शोभायात्रा है
इसका मतलब कि आप अपने पिता को गाली दे रहे हैं अपमान कर रहे हैं हमारे इष्ट देव के बारे में,
उनकी शोभायात्रा के बारे में ऐसे शब्दों का उपयोग करना बहुत ही बड़ी समाजजिक बुराई है, एक समाजिक अपराध है हमारी नजर में अगर कोई दूसरा व्यक्ति करता तो समझ में आता पर ऊंचे पदों पर बैठने के बाद भी ऐसी मानसिकता और ऐसे विचार रखने वाले व्यक्ति को अपने पदों से हट जाना चाहिये ,इस भाषा के प्रयोग के लिए व अपने इस कृत्य के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए इससे पूरे सिंधी समाज के लोगों को दुख पहुंचा है,

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

तकलीफ हुई है समाज को काफी ठेस पहुंचा है
अगर वह जल्दी ही अपने इस अपराध के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो हम समाज कि बैठक बुलाकर आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे और हम ऐसे व्यक्ति का ऐसी बातों का विरोध करते हैं , और आगे भी करते रहेंगे
किसी भी संस्था या समाज में आज तक दो शोभा यात्रा अपने इष्ट देव भगवान की नहीं निकली है
बिलासपुर में सिंधी समाज में ऐसा हो रहा है इसका जवाब सेंट्रल पंचायत को देना चाहिए वह सबसे बड़ी पंचायत है और सिंधी युवक समिति का गठन भी इस पंचायत के संस्थापक सदस्यों ने ही किया था फिर ऐसा क्या हो गया की दो शोभायात्रा निकल रही है ?
किसका अहंकार है ?किसका पुत्र मोह है ? इसके पीछे कौन है ? क्या कारण है ? क्या वजह है ? वह सब समाज को बताएं
व चेटीचंड्र शोभायात्रा दो ना निकले इसके लिए कलेक्टर महोदय से भी हम मांग करते हैं कि वह दोनों संस्थाओं को बुलाकर समझाइश दे
ओर न माने तो दोनों शोभायात्रा को परमीशन ना दें
विगत कई सालों से शहर में दो शोभा यात्रा जो निकल रही है इसके कारण समाज में एकता में फूट पड़ी है और सब परेशान हैं महिलाएं, युवा, बड़े, बुजुर्ग सब परेशान हैं चिंतित है सभी चाहते हैं कि 1 शोभायात्रा निकले और इसके लिए प्रयास भी हो रहा है पर सत्ता मे बैठे कुछ सफेद पोशाक वालो के कारण व उनके अहंकार के कारण एक नहीं हो पा रहा है अब वक्त का तकाजा है की पूरा समाज एक होकर ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करें व अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल की शोभायात्रा खुद मिलकर एक होकर,निकाले ओर सभी 15 वार्ड पंचायत के अध्यक्ष अपना मार्गदर्शन दें व सहयोग दें