यातायात थाने के बाहर से खड़ी गाड़ी पार चोरों को नहीं है डर पुलिस का

बड़े आचार्य की बात है की पुलिस की नाक के नीचे से एक्टिवा पर हो गई अब चोरों की इतनी हिम्मत बढ़ गई है
की यातायात थाने के बाहर से खड़ी गाड़ी को पार कर दिए दिन दहाड़े जब यह घटना घट रही है थाने के बाहर तो बाकी जगह तो भगवान मालिक है पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है जबकि शहर में आचार संहिता लगी हुई है पुलिस की चौकसी और ज्यादा होनी चाहिए जब दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं हो रही है तो रात को क्या होगा
इस घटना के बाद लोग सकते में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए बस स्टैंड भटागाव यातायात थाने के बाहर खड़ी एक्टिवा पार हो गई। शास्वत नगर बोरियाखुर्द के निवासी राहुल शुक्ला जो कि , प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है। जीसके नाम से एक्टीवा क्रमांक CG04HK4650 है जिसे उसकी पत्नी नेहा शुक्ला चलाती थी
दिनांक 17.03.2024 को सुबह करीबन 11.30 बजे नेहा शुक्ला उक्त एक्टीवा क्रमांक CG04HK4650 को रोज की तरह यातायात थाना के सामने बस स्टैंड भांठागांव में खड़ी कर बेमेतरा अपने डियुटी पर गई थी शाम करीबन 06.30 बजे अपने डियुटी से वापस आकर देखी तो जिस स्थान पर एक्टीवा खड़ी कि थी वह ,वहाँ पर नहीं थी कोई अज्ञात चोर एक्टीवा क्रमांक CG04HK4650 इंजन नंबर JF50E71060617 चेचिस नंबर ME4JF502EE7060603 माडल 2014 ब्लेक कलर की कीमती करीबन 20,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। मिलने की उम्मीद पर आसपास पता तलाश करते रहे पता नहीं चलने पर दिनांक 19.03.2024 को , थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw