सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं सिंधी भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक, गीतकार और संगीतकार राज केशवानी सनातन धर्म के प्रचार के लिए लगातार भजनों का संग्रह बना रहे हैं कुछ समय पूर्व ही श्री राम मंदिर के उद्घाटन के समय सजा दो अयोध्या धाम… का बेहतरीन भजन बनाया गया जिसे सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए राज केशवानी आने वाले चेट्रीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में एक बेहतरीन भजन तैयार किया है जिसका नाम है “मुहिंजो अमर लाल आयो आ” जिसका विमोचन सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाटा के संत शिरोमणि श्री साईं लाल दास जी के कर कमलों द्वारा किया गया
इस एल्बम में झूलेलाल मंदिर चकरभाटा एवं सांई लाल दास जी पर भी फिल्माया गया है
इस एल्बम में अभिनय किया है राज केशवानी ,मंजू रोचलानी, ट्विंकल आडवाणी, मधु हिंदूजा, वीना लालवानी ,शारदे छाया, गायक राज केशवानी सहगायक रजनी कमलानी म्यूजिक राज केशवानी म्यूजिक अरेंजर शिवा नायडू पैड रूपेश मेश्राम छायांकन और मिक्सिंग व आडियो रिकॉड सत्या वैष्णव मास्टर मिक्सिग नीरज वर्मा ने की है
इस भजन के निर्माता हैं माधव दास भोजवानी जी एवम प्रायोजक कैलाश मलघानी तनेश मलघनी अविनाश मोटवानी है
इस भजन को सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाटा, महामाया मंदिर रतनपुर तथा रतनपुर के अनेकों दर्शनीय स्थलों पर फिल्माया गया है यह भजन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर ऑडियो में उपलब्ध है एवं आर.के. प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर भक्तगण देख सकते हैं इसमें विशेष सहयोग पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी तथा हमर संगवारी के संपादक व फोटो ग्राफर विजय दुसेजा का रहा.
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw