सिंधु जागृत समाज सिंधी समाज उज्जैन की मीटिंग रविवार को सिंधी कॉलोनी सिंधी धर्मशाला में संपन्न हुई

सिंधु जागृत समाज सिंधी समाज उज्जैन की मीटिंग रविवार को सिंधी कॉलोनी सिंधी धर्मशाला में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया चेटीचंड महापर्व हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाना है भव्य सिंधु मेला 7 अप्रैल रविवार शाम 6:30 बजे से होटल मित्तल पैराडाइज इंदौर रोड उज्जैन इस मेले में सिंधी व्यंजन और भी कई प्रकार के फूड स्टाल लगेंगे साथ ही साथ सभी के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रखी गई है और 10 अप्रैल बुधवार चेटीचंड के दिन एक भव्य विशाल वाहन रैली पारिवारिक शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी से सुबह 9:00 बजे पटेल कॉलोनी से सुबह 8:00 बजे सभी वाहन रैली टावर पर आएगी सुबह 9:30 बजे सभी रेलिया टावर से साथ मिलकर एक पारिवारिक शोभा यात्रा के रूप में मिलकर टावर से चामुंडा माता देवास गेट मालीपुरा दौलतगंज नई सड़क कंठल निकास चौराहा पटेल कॉलोनी अंकपत मार्ग खाक चौक पर इंदिरा नगर झूलेलाल गार्डन पर समाप्त होगी वहां पर इंदिरा नगर सिंधी समाज द्वारा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई है अधिक से अधिक संख्या मैं पधारकर सभी लोग साई झूलेलाल जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए निवेदक सिंधी जागृत समाज सिंधी समाज उज्जैन सभी पंचायतें सभी सिंधी समाज के संगठन युवा शक्ति मातृशक्ति वरिष्ठ जन आशीर्वाद दाता समग्र सिंधी समाज उज्जैन जय झूलेलाल

छोटी छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :  https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw