चेट्री चंद्र शोभा यात्रा में सारा सिंधी समाज झूम उठा राज केशवानी आरती मिश्रा के गीतों पर

10 अप्रैल चेट्री चंद्र महोत्सव के उपलक्ष में सिंधी युवक समिति बिलासपुर के तत्वाधान बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक गीतकार संगीतकार आर इवेंट्स एंड प्रोडक्शन के संचालक राज केशवानी जो की बहुमुखी कला के धनी है उनका कार्यक्रम शोभा यात्रा में कराया गया बिलासपुर शहर के इतिहास में पहली बार 13 घंटे तक राज केशवानी और आरती मिश्रा द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई बिलासपुर शहर के इतिहास में पहली बार लगातार 13 घंटे तक कोई सिंधी कार्यक्रम चलता रहा 13 घंटे तक राज केशवानी और आरती मिश्रा के गीतों पर सिंधी समाज की माताएं बहने और भाई लगातार झूमते रहे ,राज केशवानी के साथ संगीत में साथ देते हुए कलाकार पीटर मुदलियार,शॉलिन जॉन, रूपेश,चिंटू अशोक, एवम अशोक खरे ने संगीत में समां बांध कर रखा हुआ था ,ज्ञात हो की राज केशवानी ने इसके पूर्व भी सिंधी समाज को सुपरहिट फिल्म ओर अनेकों सिंधी एल्बम दिए है सिंधी युवक समिति बिलासपुर के अध्यक्ष अजीत थावरानी, कोषाध्यक्ष झामन दास चेतानी, महामंत्री मोती थावरानी, मनोहर खटवानी, तरुण शामदासानी, श्याम थावरानी,मनीष गुरबानी ,विजय चांदवानी खुशाल वाधवानी अमर बजाज,सभी पदाधिकारीयो ने राज केशवानी,आरती मिश्रा और सभी कलाकारों का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं दी राज केशवानी ने भी सिंधी युवक समिति के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया जिन्होंने बिलासपुर शहर के सिंधी समाज को इतना शानदार सिंधी कार्यक्रम का आयोजन दिया ।
शोभा यात्रा का प्रारंभ हेमू नगर से हुआ ,तोरवा, दयालबंद, गोलबाजार, सदर बाजार, सरकंडा होते हुए सिंघी कालोनी में समापन किया गया ।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/