साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा विद्व आश्रम में रेफ्रिजरेटर वह जरूरतमंदों को सुख राशन दिया गया

दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा प्रति माह जरूरतमंदों को सुखा राशन भोजन की सेवा व सत्संग कीर्तन एवं अन्य सेवा के कार्य किए जाते हैं इसी कड़ी में इस भीषण गर्मी में जहां लोग त्राहि, ही ,त्राहि कर रहे हैं और हर किसी को ,एसी, कूलर और ठंडे पानी की जरूरत है ऐसे में विद्व आश्रम में विद्वजनों को भी शीतल जल की आवश्यकता है इस बात को महसूस करते हुए दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई की प्रमुख श्रीमती सपना कलवानी ने अपनी सहयोगी श्रीमती चित्रा पंजवानी साथ में, कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में नया गोदरेज का रेफ्रिजरेटर फ्रिज प्रदान किया और विद्व जनो के लिए घर का शुद्ध भोजन तैयार करके लेकर आए वह अपने हाथों से विद्वजन को भोजन कराया भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडा शरबत भी वितरण किया वह फल भी वितरण किया
लोगों ने भोजन ग्रहण किया शीतल जल पिया वह नया रेफ्रिजरेटर देखा तो बहुत खुश हुए वह संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया वह दुवाए दी और कहा कि वैसे यहां तो लोग बहुत आते हैं पर फोटो खिंचवाते हैं चले जाते हैं जो सच्ची सेवा है मानव सेवा है वह साधु वासवानी सेंटर के द्वारा की जा रही है धन्य है आपके गुरु व आपकी सेवा
संस्था के द्वारा रात्रि रेलवे स्टेशन में पहुंचकर लगभग 250 जरूरतमंद लोगों को घर का बना हुआ भोजन वितरण किया गया वह शीतल जल पिलाया गया संस्था की सेवा के कार्य यही नहीं रुके बल्कि दूसरे दिन प्रातः चक्करभाटा और बिलासपुर के जरूर में 32 परिवारों को सुखा राशन वितरण किया बगैर किसी शोर शराबे, के बगैर किसी काम के बगैर किसी दिखावे के सेवा के कार्य निरंतर जारी है श्रीमती सपना कलवानी ने बताया कि जो हमारे गुरु है दादा जेपी वासवानी दादा साधु वासवानी जिनके आशीर्वाद से ,वह‌ कृष्णा दीदी के मार्गदर्शन में सेवा के कार्य चलते रहते हैं जहां कहीं भी जरूरत होती है यां हमें पता चलता है या कॉल आता है तो हमारे संस्था के सदस्यों के द्वारा सेवा के कार्य किए जाते हैं उन्होंने बताया कि कृष्णा दीदी कहती है सेवा दिखाकर नहीं की जाती है और सेवा बात कर नहीं की जाती है सेवा गुपचुप की जाती है और जब सेवा हो तो किसी को बोलो मत अपने दिल को बोलो और ऊपर वाले को बोलो बाकी किसी और को मत बोलो तुम्हारे कार्य अपने आप सफल हो जाएंगे,
बधांए आएंगी पर थोड़े वक्त के लिए आएंगी और दूर हो जाएगी वह इसलिए आएंगी कि तुम्हारी परीक्षा लेने लिए है कि तुम इसमें खड़े उतरते हो कि नहीं इसलिए घबराना मत और दादा का नाम लेकर आगे बढ़ जाना वही गुरु मंत्र लेकर हम कार्य बढते हैं और सारे कार्य हमारे सफल हो जाते हैं आज की सेवा में में इनका सहयोग रहा
श्रीमती चित्रा पंजवानी श्रीमती सरिता पंजवानी ,कविता चावला रेशमा ,पुष्पा गवलानी, राधिका गवलानी, वंदना अंबानी, नथनी भाभी, आरती धामेचा,
संगीता आहूजा, रोहित भक्तानी डॉक्टर रमेश कलवानी ,छोटू भाई अजय भाई, डॉक्टर अभिषेक कलवानी ,डॉक्टर रौनक कलवानी, नानक पंजवानी , वह अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा