हुई आयोजन की शुरुआत, अब प्रति माह दूज के दिन होगा कार्यक्रम
खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम में अब स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए वैशाख दूज से आयोजन का सिलसिला आरंभ हुआ और अब प्रति माह की दूज के दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सनातन धर्म के शास्त्रों में दूज का बहुत ही महत्व बताया गया है इसी के मद्देनजर जल और ज्योति के उपासक सिंधी समाजजनों द्वारा 9 मई वैशाख दूज से प्रति माह की दूज चंद्र दर्शन के दिन रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजनों सिलसिला आरंभ हुआ एवं रात्रि 9 से 10 बजे से भोजन प्रसादी का वितरण हुआ। गुरुवार को स्वामी माधवदास उदासी द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं पर अमृतवाणी वर्षा की गई एवं भजन गायक कन्हैयालाल सहजवानी, अशोक मंगवानी, दयाराम नेभनानी आदि द्वारा भजनों एवं भक्तिमय गीतों की संगीतमय मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। आरती, अरदास एवं पल्लव पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों के समाजजनों द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। इस मौके पर हरीश तलरेजा नासिक, संतोष मोटवानी, साधु चावला, मनोहर संतवानी, शंकर, जेठानन्द जेठवानी, सुनील मयूूर जेठवानी, निर्मल मंगवानी, धर्म गिदवानी, बाबा बोदाराम एकता मंडल के सदस्यों आदि सहित बड़ी संख्या में माता बहनें एवं समाजजन उपस्थित थे।