, जज्बा को सलाम 853 यूनिट रक्तदान बिलासपुर मे

, रक्तदान शिविर मैं 853 यूनिट रक्तदान हुआबिलासपुर शहर की संस्था ,जज्बा फाउंडेशन, शाहेदा फाउंडेशन, ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त के लिए किया गया था ताकि जो भी रक्त मिलेगा इन बच्चों को दिया जाएगा जैसा कि नाम है इस संस्था का जज्बा वाकई में इन्होंने अपने नाम के अनुरूप आज वह कार्य करके दिखा दिया है इस शिविर का आयोजन होटल टोपाज इमलीपाड़ा रोड बिलासपुर में किया गया सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नीरज चंद्राकर जी, तहसीलदार अतुल वैष्णव जी, डॉ. समर्थ शर्मा जी, डॉ. पवन जैन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, राउंड टेबल से कुशल शाह, क़ुतुबुद्दीन वनक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी अतिथि के रूप में शामिल हुए जो सबसे अधिक रक्तदान किया है अभी तक, महिलाएं, पुरुष, युवा उन सभी साथियों का संस्था के द्वारा कलेक्टर महोदय के हाथों से स्मृति दिलवाकर सम्मान करवाया गया और जिन जिन लोगों ने सहयोग किया उनको भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया , कलेक्टर महोदय ने कहा कि बहुत ही बढ़िया प्रयास है संस्था का और आज इतनी तादाद में लोगों को देख रहा हूं रक्तदान करते हुए बहुत मुझे खुशी हो रही है यह आप लोगों की मेहनत है जो आज यहाँ पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, बड़ी संख्या में हर समाज के लोग युवा महिलाएं आकर सुरक्षित रक्तदान कर रहे हैं इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि इस गर्मी के मौसम में भी बाहर निकल कर किसी का जीवन बचाने के लिए रक्त दे रहे हैं सच्चे इंसान की पहचान यही है कि अपनी तकलीफ ना देखकर दूसरे की तकलीफ, को दूर करने के लिए परेशानी को दूर करने के लिए आगे आता है और इंसानियत भी ईसे ही कहते हैं और बिलासपुर के लोग 👫👬👭 जिस तरह आज यहां पहुंच कर इस शिविर को सफल बनाया है और अपनी मर्जी से रक्तदान कर रहे हैं बहुत खुशी की बात है,ओर अच्छी बात है ऐसा लगता है कि मैं भी रक्तदान करूं पर अभी कुछ दिन पहले ही मैं रक्तदान किया है इसलिए मैं तुरंत रक्तदान नहीं कर सकता हूं और एक बात कहते भी हैं रक्त इंसानों की नाड़ियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं जज्बा फाउंडेशन , शाहेदा फाउंडेशन, ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा एक सुंदर और बहुत बढ़िया प्रयास करके सफल आयोजन किया है रक्तदान के साथ-साथ यहां पर लोगों को जीवन बचाने के लिए हेलमेट भी दिया जा रहा है साथ में इनका लाइसेंस भी बनाया जा रहा है यह भी बहुत अच्छा प्रयास है यहां बैठे सभी बड़े बुजुर्गों को लोगों को एक बात जरूर ध्यान देनी चाहिए कि अपने बच्चों को जिसकी उम्र छोटी है उन्हें गाड़ी चलाने के लिए ना दें आज सोशल मीडिया के माध्यम से देखा गया है छोटे-छोटे बच्चे ,कार ड्राइविंग करते हैं वह इंस्टाग्राम वगैरह में रिल बनाते हैं जिससे कई हादसे होते हैं वह उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है ऐसे हादसे न हो इसके लिए जरूरी है की माता-पिता अपने बच्चों को कम उम्र में गाड़ी चलाने के लिए ना दे जब उम्र हो जाए तो पूरी तरह प्रशिक्षण देने के बाद लाइसेंस लेने के बाद गाड़ी दे वह साथ में हेलमेट भी जरूर रखें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा जरूरी है संस्था के अध्यक्ष संजय मटलानी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रथम बार मुझे इतनी खुशी हो रही है यह देखकर की सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही ,कम नहीं हुई भीषण गर्मी में भी लोग आ रहे थे और कई लोग वेटिंग में, बैठे हुए थे कि हमें भी रक्तदान करना है करके ही घर जाएंगे ऐसे नहीं जाएंगे ऐसा जज्बा ऐसा प्यार देखकर आज दिल भर आया और मुझे बहुत खुशी हुई की 853 यूनिट रक्तदान आज हुआ है जो की एक रिकॉर्ड है हमारे संस्था का और इस सफल आयोजन के लिए तन मन धन से कई संस्थाओं ने हमें सहयोग किया वह व्यक्तिगत रूप से भी लोगों ने हमें सहयोग किया, मीडिया ने भी हमें सहयोग किया पत्रकार बंधुओ ने भी हमें सहयोग किया, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हमें सहयोग, किया, सभी समाज के लोगों ने हमें सहयोग किया, धार्मिक संस्थाओं ने भी हमें सहयोग किया ,उन सभी का तहे दिल से हम आभार व्यक्त करते हैं और बिलासपुर की जनता का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज यहाँ आकर इस रक्तदान शिविर को विशाल रक्तदान शिविर बनाया और एक रिकॉर्ड कायम किया इसके लिए सभी भाई बहन,वह जिन-जिन संस्थाओं ने हमें सहयोग किया उनके सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आगे भी इसी तरह सभी का मार्गदर्शन आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहेगा यह रक्त उन बच्चों के लिए काम आएगा जो थैलेसीमिया से पीड़ित है वह परेशान है आपका रक्त बच्चों का जीवन बचाएगा कार्यक्रम के आखिर में कलेक्टर महोदय,वह अन्य तिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष सभी पदाधिकारी व अन्य कई संस्थाओं के अध्यक्ष व उनके सभी सदस्य पदाधिकारी का भरपूर सहयोग रहा संस्था के सभी सदस्यों को आए हुवे अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाइयां व उनके उजवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी शिविर को सफल बनाने में बी एन आई, जे सी आई, प्रजापिता ब्राह्मकुमारी लिंक रोड सेंटर, पूज्य सेन्ट्रल सिंधी पंचायत, सेन्ट्रल सिंधी महिला व युवा विंग बिलासपुर सहित विभिन्न गणमान्य नागरिकों का सहयोग मिलाआपको बता दे की जो दवाइयाँ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए जीवरक्षक होती हैं, उन दवाइयों की सप्लाई छत्तीसगढ़ शासन ने पिछले 8 माह से अस्पष्ट कारणों से रोक रखा है उन महंगी दवाइयों को आज राउंड टेबल इंडिया, लेडीज़ सर्कल इंडिया की टीम द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए तकरीबन पचास हज़ार रूपये की दवाई निशुल्क प्रदान की गई!मुख्य अतिथि बिलासपुर कलेक्टर के सामने जज़्बा के संयोजक संजय मतलनी ने उन बच्चों को दवाइयाँ दिलवाने की भी अपील मदद मांगते हुवे की गई !शिविर में मुख्य रूप से संजय मतलानी, अब्दुल हुसैन, ब्रेनडन डिसुज़ा, अदनान वनक, राहुल जग्यासी, नवीन सिंह ठाकुर, हरीश थवरानी, हरेश मोटवानी, अजय भीमनानी, सूरज हरयानी, नीरज जग्यासी, विनय वर्मा, महेंद्र चतुर्थी, मृत्युंजय कर, त्रिलोक सिंह, मनभजन साहेब टंडन, एन सी सी टीम, तेजस, रोमा साहू, अनिर्बन बनर्जी, पुष्पा शर्मा स्काउड गाइड सहित अन्य का सहयोग रहा !