विन्ध्य चेम्बर अॉफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सतना का 59वां वार्षिक अधिवेशन रविवार 02 जून 2024 को सायं 4ः00 बजेे सिटी पार्क पन्ना रोड सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के मुख्य आतिथ्य सतना सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता एवं योगेश ताम्रकार महापौर सतना के विशिष्ट आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत शुुभारम्भ भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर दिया गया तत्पश्चात चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा द्वारा अतिथियों व सदस्यो का स्वागत किया गया। प्रकाशन समिति के संयोजक गोपल धूत द्वारा चेम्बर की वार्षिक स्मारिका ‘‘प्रगति’’ का विमोचन कराकर सदन मे वितरित कराई गई। एवं वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन महामंत्री संदीप कुमार जैन द्वारा सदन मे किया गया। इस अवसर पर क्लाथ मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष फेरूमल तोलवानी, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, जयस्तम्भ चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ व्यवसायी सदाकत हुसैन खान का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि जिले के विकास मे चेम्बर का अभूतपूर्व योगदान है एवं चेम्बर की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि समाजहित के कार्यो मे चेम्बर की सहभागिता रहती है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सांसद गणेश सिंह ने 59 वें वार्षिक अधिवेशन की शुभकामना देते हुए कहा कि सचमुच चेम्बर कार्य कर रहा है यह सभी को आभास भी हो रहा है। व्यापार मेले की उपलब्धियो पर बधाई देते हुए कहा व्यापार मेला के कारण पूरे देश मे सतना का नाम हो रहा है। एवं सतना के विकास के संदर्भ मे कहा कि शहर पुराना है योजनाएं नई है इसलिए थोड़ी दिक्कते आ रही है और भी विकास की कई योजनाओ का गिनाते हुए कहा कि शहर का विकास हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे पधारे सतना के महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि चेम्बर को दो बातो के लिए बधाई देना चाहता हूं प्रथम व्यापार मेला मे 25 लाख से अधिक की आय अर्जित कर नया कीर्तिमान हासिल किया है एवं प्रकाश लालवानी के प्रकरण पर चेम्बर की सक्रियता की बधाई देता हूं। साथ ही कहा कि सतना की स्थिति ठीक नही है इस बात को मैं
स्वीकार करता हूं पर कोई दूसरा माध्यम नही था शहर का विकास करने का तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट सतना मे बन रहे है थोड़ी और धैर्य रखिये।
द्वितीय सत्र मे चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा न विषय प्रवेश करते हुए चेम्बर की गतिविधियों चर्चा की एवं अंकेक्षित आय-व्यय एवं अनुमानित आय-व्यय व प्रतिवेदन पर सभी का अनुमोदन चाहा जिस पर सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया।
चेम्बर अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव रखा गया के कार्यकारिणी द्वारा यह कार्यकाल 1 वर्ष बढ़ाया जाना स्वीकृत किया गया जिसे आम सभा मे सर्व सम्मिति से स्वीकृति प्रदान की गई।
चेम्बर की सदस्यता शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 जून
चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने सदन का अवगत कराते हुए कहा कि अभी 60 प्रतिशत सदस्यों की सदस्ता शुल्क चेम्बर मे जमा हो चुकी है 15 दिन का समय शुल्क जमा कराने हेतु बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जिसे सर्व सम्मिति से स्वीकृति प्रदान की गई।
चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष राजाराम त्रिपाठी, लखन अग्रवाल, नगर पालिक निगम सतना के अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, लक्ष्मी यादव मंचासीन रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष, सतीश सुखेजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री संदीप जैन, मंत्री हरिओम गुप्ता, सहमंत्री कमल कुमार पुरूस्वानी एवं कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण, हिमांशु सिंह अरोरा, संजय अग्रवाल, विनोद गेलानी, चितेश ठक्कर, दिलीप सोनी, अमित कुमार भावनानी, अभिषेक खण्डेलवाल, अग्रवाल राकेश ‘रिन्कू‘, अनिल कुमार मोटवानी, विनोद गुप्ता, चन्द्रभान दासानी ,मनीष अग्रवाल, क्लाथ मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष फेरूमल तोलवानी, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामावतार चमड़िया एवं मंत्री राजेश खिलवानी, जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर वाधवानी एवं मंत्री अनिल धनवानी, गल्ला तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र द्विवेदी, रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक वाधवानी एवं मंत्री राम अग्रवाल, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं महामंत्री अभिषेक जैन, सतना जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष मनविन्दर ओवेराय एवं मंत्री पंकज आहूजा, टिम्बर मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष लखन पटेल व मंत्री यशपाल अग्रवाल, टेक्सटाइल्स एजेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष विनोद गर्र्ग एवं मंत्री श्रीकांत गांधी, सतना इलेक्ट्रानिक्स सेलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप खिलवानी एवं मंत्री राकेश चडढ़ा, इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं मंत्री संजय वाधवानी, सतना डिस्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. के मंत्री संजय सेनानी, प्रिन्टर्स एसोसिएशन सतना के अध्यक्ष संजय शाह एवं मंत्री संजय अग्रवाल, उचेहरा व्यापारी
संघ के मंत्री सुशील गुप्ता, व्यापारी संघ कोठी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता एवं मंत्री राजे गुप्ता, आदर्श मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप राय मूलचंदानी, कीर्ति बाजार व्यापारी संघ के मंत्री विनय सीरवानी, हार्डवेयर पेन्ट्स एसो. के अध्यक्ष घनश्यामदास अच्छड़ा एवं मंत्री विनोद गेलानी, एग्रीकल्चर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मित्तल, प्लाईवुड एण्ड हार्डवेयर एसो. के अध्यक्ष राजकुमार रिझवानी, अभियंता एवं वास्तुविद् संघ, सतना के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य एवं मंत्री प्रभात जैन, विन्ध्य फल सब्जी विक्रेता संघ, सतना के अध्यक्ष रामप्रताप कुशवाहा एवं मंत्री गणेश कछवाहा, पन्नी लाल चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं मंत्री मथुरा गुप्ता, युवा व्यापारी युवक मण्डल कोठी के अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता एवं मंत्री मोहनलाल विश्वकर्मा, श्रीलाल बहादुर शास्त्री व्या.संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र अग्र्र्र्र्रवाल एवं मंत्री ओमप्रकाश केशरवानी, जयस्तम्भ चैक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एंव मंत्री आशीष मोंगिया, सतना फल सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सेवकराम आवतवानी एवं मंत्री अमर कछवाहा व प्रेस छायाकार, पत्रकार बन्धु एवं चेम्बर के सम्मानीय सदस्य बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।