विजय थावानी/सतना : सामाजिक संस्था जिए सिंध सेवा संगम संस्था की महिला शाखा सतना की के फाउंडर मनोहर सुगानी ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष 25 जुन 2024, मंगलवार को सायं 4 बजे से टाउन हाल सतना मे सिंधी समाज के 400 प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को अनमोल रत्न अवार्ड से जिए सिंध सेवा संगम सम्मानित करेगी। संस्था की मुख्य शाखा सतना के जिला अध्यक्ष रंजीत सेनानी ने बताया कि हर क्लास के लगभग 400 बच्चो के रजिस्ट्रेशन कर लिए गए है, जिनका सम्मान 25 जुन को किया जायेगा।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs