हर घर हिंगलाज माता घर-घर हिंगलाज माता कुलदेवी हिंगलाज माता-महंत सतगुरु अनंत पूरी गोस्वामी

श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक रायपुर के 24 वें पिठाधिश्रवर महंत सतगुरु आनंतपुरी गोस्वामी जी के द्वारा विगत 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर एक जन जागृति अभियान चलाया है साथ में सिंधी सामाज की कुलदेवी हिंगलाज माता का छायाचित्र सिंधी समाज के प्रत्येक घर व दुकान में होना चाहिए इसके लिए भी कार्य कर रहे हैं गुरु जी ने बताया कि उनके गुरु किशन पुरी साहब जी


कि समाधि में ध्यान में बैठे थे तो उनके गुरु जी ने कहा कि सिंधी समाज के लोगों को अपनी कुलदेवी के बारे में पता होना चाहिए व आने वाली पीढ़ी को भी जानकारी होनी चाहिए और उनके छाया चित्र सिंधी समाज के हर घर में होना चाहिए ताकि जो समाज में कुरीतिया बढ़ रही है व अपनी संस्कृति को भुलते जा रहे हैं उससे वापस जुड़े अपनी मां से जुड़े अपनी कुलदेवी से जुड़े जिससे उनका उद्धार होगा और समाज में एकता, आपसी भाईचारा, प्रेम और मजबूत होगा इसी बात को सार्थक करते हुए गुरुजी ने सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता जी का छायाचित्र निशुल्क वितरण करना आरंभ किया है पूरे भारत देश में कोई भी प्रदेश हो कोई भी शहर हो कोई भी गांव हो जहां सिंधी समाज निवास करता हो और जिसे अपनी कुलदेवी हिंगलाज माता का छाया चित्र चाहिए और वह अपने शहर में अपने मोहल्ले में वितरण करना चाहता है उनको गुरु जी की द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के अनेक शहरों में यह कार्य आरंभ हो चुका है ओर चल भी रहा है अगर किसी व्यक्ति , संस्था को या पंचायत को कुलदेवी हिंगलाज माता छाया चित्र का तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है.
सोनू महराज,रायपुर
9303108574
जीतू दुर्ग
9300451768
विजय दुसेजा,बिलासपुर
7987030445
इस शुभ कार्य में हमर संगवारी परिवार भी जुड़कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा है व गुरुजी का आभार व्यक्त करता है कि हमें सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ व हमें अपना आशीर्वाद दिया