
भारत देश संतों का देश कहा जाता है क्योंकि यहां पर राम कृष्ण हनुमान, व 33 कोठी प्रकार के देवी देवताओं ने अवतरण लिया ” जन्म लिया और भारत संतों की नगरी है तपोभूमि है हजारों संत महात्माओं ने यहां पर तपस्या की है और आज भी कर रहे हैं अलग-अलग जगह और कई संत महात्मा,ब्रह्मलीन हो गए जिनका,जन्म “दिवस ,वर्षी उत्सव देश भर में मनाया जाता है इसी कड़ी में सिंध के सरताज भक्तकवंर राम साहेब जी के 140 वै जन्म दिवस के अवसर पर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा 35 जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण किया गया संस्था की प्रमुख सपना कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर कोई संत जनों का अवतरण दिवस अलग-अलग जगह में अपने-अपने हिसाब से मनाते हैं हमारे दादा कहते हैं जब भी किसी संत का अवतरण दिवस हो या वर्षी उत्सव, हो तो उस समय ज्यादा से ज्यादा आप सेवा कार्य करें और सेवा ऐसी करें जिसमें किसी का भला हो किसी दुखी का अगर दुख हर सकते हो , या भूखे को खाना खिला सकते हो, या, प्यासे को पानी पिला सकते हो तो वह सेवा कार्य पहले करो दादा के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर आज 35 जरूर मंद परिवारों के लोगों को सुखा राशन वितरण किया गया,
उनके चेहरे की मुस्कान और खुशी देखकर हमें जो सुख शांति की अनुभूति हुई है वह अलग ही है आज के इस सेवा कार्य में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा