सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर साधु वासवानी सेंटर के द्वारा सेवा कार्य किए गए

सिंधी भाषा के दिवस पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इन सबसे हटकर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा सेवा कार्य किए गए संस्था की फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने बताया कि संस्था के द्वारा सबसे पहले , वृद्ध आश्रम में पहुंचकर ,लगभग 60 बुजुर्गों को प्रेम पूर्वक घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा गया जिसमें दाल चावल, भिंडी की सब्जी, चपाती,ओर साथ में फ्राईमस,बिस्कुट,पैकेट दिया गया, एवं भोजन के बाद मिल्क रोज,शरबत,ओर फल भी वितरण किया गया ,
2 सेवा मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं का आश्रम (घरौंदा ) में पहुंचकर महिलाओं को बच्चियों को भी घर का शुद्ध शाकाहारी भोजन खिलाया गया,
3 सेवा गौशाला में पहुंचकर गायों के लिए फल चपाती पशु आहार गायों को खिलाया गया ,
4 सेवा रामा वैली स्थित कई, नये नवनिर्माण कार्य हो रहा है वह कार्य चल रहा है जिसमें गरीब मजदूर लोग काम कर रहे हैं इस भीषण गर्मी में उनको ठंडा मिल्क रोज शरबत पिलाया गया, धन्य है साधु वासवानी सेंटर के सभी सदस्य जो हमेशा सेवा कार्यों में सक्रिय रहते हैं उन्हें किसी कार्यक्रम में या प्रोग्राम हो तभी सेवा करें ऐसा नहीं है इनकी सेवाएं हर सप्ताह वह हर माह चलती रहती है जहां भी जरूरत होती है सेवा की इनको पता चलता है वह सेवा करने पहुंच जाते हैं सभी सेवाओं में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा