रीवा। संत कंवर राम सिंधी धर्मशाला गुढ चौराहा रीवा में अमर शहीद संत कंवरराम साहब जी का 140 वां जन्मदिवस सिंधु समाज रीवा के श्रद्धालु जनों द्वारा हर्षोल्लास उमंग और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
रीवा में जोड़ी अमर रहे के नाम से सुप्रसिद्ध भाउ स्व मन्नू मल माधवानी जी,भाई नंद लाल कोटवानी जी,गुढ चौराहा रीवा में प्रति वर्ष संत कंवरराम साहब जी का आयोजन करते आ रहे हैं।*संतकवंरराम साहब जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्री सचखंड आश्रम देवालय के मंहत स्वामी कमल दास उदासी जी,अखिल भारतीय सिंधु साधू समाज के महामंत्री स्वामी हंस दास उदासी,स्वामी सरूप दास जी,भाई कृपालदास जिज्ञासी द्वारा संत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ बताया संत कंवरराम साहब एक परोपकारी संत के रूप में जाने जाते हैं।उनकी मधुर वाणी में भजन की प्रस्तुति से उन्हें सिंध की कोकिला कहा जाता था।"नाले अलख जे बेडो तार मुहिंजो" भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाआरती, विश्व कल्याण के लिये अरदास प्रार्थना, तत्पश्चात सिंधु भवन रीवा में आम भंडारे का लंगर प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।*
कार्यक्रम में सिंधु समाज के प्रहलाद सिंह,संतूलाल आहुजा,सुदामा लाल सचदेव,नेंवद राम आहूजा,नंदलाल कोटवानी,रमेश कुंजवानी,मदन लाल आहूजा,परसराम कोटवानी,संजय माधवानी,प्रकाश तारानी,अजय माधवानी,राजकुमार टिलवानी, गोपाल पुरी,कमलेश सचदेव,महेश ठारवानी,नरेश काली,अनिल कोटवानी,महेश कोटवानी,विजय सचदेव,लेखराज मोटवानी,जय कटारिया,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।