घर घर में संत भक्त कवंरराम साहब जी का 140 वां अवतरण दिवस,श्रद्धा ,भक्ती से मनाया गया

बिलासपुर :- सिंध के सरताज संत शिरोमणि, संत, भक्त कवंरराम साहब जी का 140 वां अवतरण दिवस, विश्व भर में जहां-जहां पर सिंधी समाज के लोग रहते हैं वहां पर उनका अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया इसी अवसर पर बिलासपुर में भी कई जगह है चौक चौराहा में शरबत और कोहर प्रसाद के रूप में वितरण किया गया किया ममता मयी माँ कलावती दुसेजा जी के निवास स्थान मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर स्थित निवास में भी

संत कवंर राम साहेब जी का 140 वां अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया ,पूजा अर्चना की गई आरती की गई शरबत और कोहर का भोग लगाया गया वह सभी भक्तजनों को वितरण किया गया इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा,ने संत कंवर राम साहब जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला,


गोविंद दुसेजा, प्रीति वाधवा भारतीय दुसेजा,लक्ष्मी वाधवानी, लक्ष्य वाधवानी, सरीता भोजवानी, चाहत,ओमिका ,नीरज दुसेजा
व अन्य भक्तजन उपस्थित थे