भाटापारा :- संत कंवरराम मंडल भाटापारा के अध्यक्ष राजेश हजारीलाल छाबड़िया द्वारा जानकारी दी गई की हिंद-सिंध के सरताज संतो में सिरमौर अमर शहीद संत कंवरराम साहब जी का 140 वाँ महा जन्मोत्सव 13 अप्रेल 2025 को धर्मनगरी भाटापारा में बड़ी धूमधाम व उत्साह से मनाया गया।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत कंवरराम सेवा मंडल द्वारा सुबह 06 बजे

शोभायात्रा(प्रभात फेरी) निकाली गई जो कि श्री एस. एस. डी.धाम से से पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई जो कि V.I.P. कालोनी – गोदड़ीवाला धाम – श्री हजारीलाल छाबड़िया मार्ग (बजरंग वार्ड) – संत कंवरराम चौक – श्री बाबा गरीबदास मंदिर – श्री प्रेम प्रकाश मंदिर – बाबा जन के घर होते – संत कंवरराम दरबार(भगतू टिकाणे) में समाप्त हुई।शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया। संत कंवरराम चौक में संत जी की मूर्ति पर समाज जनों द्वारा माल्यर्पण किया गया।संत कंवरराम दरबार(भगतू टिकाणे में) सुबह 10 बजे – श्री गुरूग्रंथ साहब के सहज पाठ का भोग साहब,आरती, अरदास व पल्लव हुआ।ततपश्चात संत जी का जन्मोत्सव केक काटकर मंगल गीत गाकर मनाया गया,इस अवसर पर इंदरलाल थारानी, नारायणदास निहलानी,डाँ.वासुदेव ठाकुर,परसराम मंधान,नानक गिदवानी,कैलाश बालानी,नंदलाल तनवानी,महेश चंदानी,भीषम गुरयानी, महेश निहलानी,सच्चानंद थदवानी, निर्मल दावानी,नितिन भोजवानी, गोपी पारप्याणी, ताराचंद किंगरानी,ईश्वर बत्रा, संजय मकरेजा,बल्देव गंगवानी, मनोज गिदवानी,नानक सचदेव, राकेश चिमनानी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।