हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर महिला विंग के द्वारा दो दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया जिहमें प्रथम दिन आज कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:00 बजे हुई समापन 7:00 बजे हुआ,

भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर आरती करके कार्यक्रम आरंभ किया गया ,
कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने पार्टिसिपेश किया और आज प्रथम दिन बच्चों को सबसे पहले शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग का प्रशिक्षण दिया गया योग का प्रशिक्षण, प्रिया चिमनानी के द्वारा बच्चों को सिखाया गया की स्वस्थ शरीर के लिए और स्वस्थ मन के लिए योग जरूरी है योग करने से कई सारी बीमारियों का अंत भी होता है और बीमारियों से बचाव भी होता है, उसके बाद बच्चों को डांस का प्रशिक्षण दिया गया सिंधी एवं हिंदी गीतों पर, डॉली मानिकपुरी टीचर के द्वारा बच्चों को डांस का प्रशिक्षण दिया गया सुंदर तरीके से किस तरह नित्यं की प्रस्तुति दी जाती है

उन्होंने मनमोहक अदाओं से वह अपने नित्यं से बच्चों को सिखाया अंत में बच्चों को टाई एंड डाई का प्रशिक्षण नेहा डोडेजा के द्वारा दिया गया किस तरह एक सफेद रुमाल में अलग-अलग कलर भरकर और बांधकर पानी में डूबा कर निकाल कर सब कलर अलग-अलग रहे साफ सफाई रहे और सुंदर तरीके से उबर कर आए ऐसा बच्चों को आज का प्रशिक्षण दिया गया समर के में 3 साल से लेकर 5 साल तक बच्चों को ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया जिसमें ड्राइंग दी गई और बच्चों को कलर भरने थे छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर तरीके से ड्राइंग को समझा वह अलग-अलग कलरों से उसको भरा

कार्यक्रम के आखिर में सभी के लिए सहलप हार की व्यवस्था की गई आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिसमें प्रमुख है प्रिया रावलानी ,परी कमलानी, मिना छाबलानी बबीता डोडवानी कंचन वाटवानी, शोभा जीवनानी, एंव अन्य महिलाओं का सहयोग रहा

