
नगर पालिका परिषद बोदरी के वार्ड 1,2,3 में चार पांच दिनों से लगातार डायरिया फैलने की शिकायत नागरिकों द्वारा प्राप्त होने पर, बुधवार को नगर पालिका बोदरी की अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा द्वारा बिल्हा स्वास्थ्य विभाग प्रभारी को पत्र लिख कर बोदरी वार्ड 1,2,3 में स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु अवगत कराया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को शिविर लगाकर तीनों वार्डों में घर घर जाकर नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया।परीक्षण में जानकारी मिली की एक मरीज बिलासपुर हॉस्पिटल में भर्ती हैं बाकी वार्डो में डायरिया संबंधित कोई मरीज नही मिला।इस अवसर पर सभापति विजय वर्मा,उपाध्यक्ष शिमला सुनील वर्मा,सभापति फिरतु राम बनवारे,पार्षद अतुल ध्रुव, भुनेश्वर कौशिक व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।