बिलासपुर प्रमुख व्यवसायियों ने छत्तीसगढ़ चैंम्वर के नये अध्यक्ष सतीश थौरानी से मुलाकात कर किया सम्मान – अमर बजाज


बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ चैंम्वर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष सतीश थौरानी के बनने पर बिलासपुर प्रमुख व्यवसायी अमर बजाज, कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मनीष लाहोरानी, हीरानंद छुगानी, संजय मतलानी ने रायपुर छत्तीसगढ़ चैम्बर कार्यालय में अध्यक्ष सहित नये पदाधिकारियों एवं रायपुर नगर निगम पार्षद, एमआईसी मेम्बर अमर गिदवानी से मुलाकात कर सम्मान कर व्यापारी हितों एवं व्यापार, उद्योग मुद्दों पर चर्चा की। बिलासपुर कपड़ा व्यवसायी अमर बजाज के अनुसार छत्तीसगढ़ चैम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी से बैठक में व्वायपारिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए सुझाव और नए व्यापारिक अवसरों की पहचान और उन पर काम करने के लिए रणनीति बनाना व्यापारियों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए सुझाव और समर्थन पर खुलकर व्यापारी हितों पर चर्चा की।