नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस और रिट्रीट 1 से 5 मई माउंट आबू में

ब्रह्माकुमारी हेड सेंटर माउंट आबू में 1 से 5 मई मे देश भर के पत्रकारों के लिए मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया है प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसका मुख्य विषय है

(🌏वैश्विक शांति और सद्भाव के अग्रदूत के रूप में मीडिया की भूमिका)

यह आयोजन ज्ञान सरोवर माउंट आबू में किया गया है जिसमें ब्रह्माकुमारी से विश्व भर में जितने संस्थान है उसमें जो भी पदाधिकारी मीडिया से संबंधित जुड़ा हुआ है वह भी विशेष रूप से इस प्रोग्राम में शामिल होते हैं वह एक सेमिनार भी आयोजित होता है जिसमें वह मीडिया के बारे में चर्चा करते हैं और इस आयोजन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया से भी जुड़े हुए संबंधित पत्रकार लोग पहुंचते हैं बिलासपुर से भी श्रीमती रेखा आहुजा एवं मंजू दीदी के सानिध्य में लगभग 30 लोगों का जत्था माउंट आबू के लिए निकला है ईस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा भी विशेष तोर से शामिल होने के लिए जा रहे हैं


रेखा आहुजा ने बताया कि ब्रह्मकुमारी के द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और देशभर से पत्रकार भाई लोग शामिल होते हैं और इस बार बिलासपुर से भी मंजू दीदी के सानिध्य में हम सभी लोग लगभग 30 लोग महिलाएं पुरुष जा रहे हैं बड़े खुशी की बात है इसमें महिलाएं अधिक से अधिक रूप से शामिल हो रही हैं और कई पत्रकार भाई,महिलाएं ऐसे हैं जो प्रथम बार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं उनमें भी एक उत्साह है उमंग है की पहली बार ऐसा विश्व स्तर पर आधारित पत्रकार सेमिनार में शामिल होने का मौका मिल रहा है वह कुछ सीखने का समझने का देखने का भी हमे अवसर मिलेगा और इस 4 दिनों में बहुत सारे विषय हैं और अलग-अलग कार्यक्रम है जो वहा पहुंचने के बाद ही अलग-अलग दिन और समय के हिसाब से आयोजन किया जाएगा बिलासपुर से जो लोग जा रहे हैं उनमें प्रमुख हैं मंजू दिदी, प्रीति बहन जी , रोशनी, अमृता ,श्रीमती रेखा आहुजा,सिमरन लीना, मोनिका ,भावना ,खुशी ,दीक्षा , अंजू रमेश ,अनीता, जानवी, रीता, खुश, शुभम ,
एवं अन्य लोग शामिल है