बच्चों ने सीखी अपनी भाषा में कविताएं महिला विंग सरकंडा द्वारा आयोजित किया गया समर कैंप

पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत महिला विंग के तत्वाधान में हर साल अलग अलग वार्ड में समर कैम्प का आयोजन किया जाता है जिसमे सरकंडा महिला वार्ड पंचायत द्वारा दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन चैटर्जी गली सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया

जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट योगा खेल खेल में पहेली डांस और सिंधी बेत सिखाया गया इस कैम्प में प्रशिक्षक नेहा मनवानी प्रिया चिमनानी ममता विशान पमनानी और तृषा गोधवानी का उपहार देकर सम्मान किया गया समर कैम्प में लगभग बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में माया मंगवानी गीता चन्दानी कविता चिमनानी प्रिया पमनानी विनीता चिमनानी स्नेहा पमनानी कंचन टेकचंदानी भूमि मनवानी कशिश दयालनी ऋतु गोधवानी कंचन रोहरा अदिति पमनानी माही वधवानी शशि भा
रती महिला सदस्य का सहयोग रहा।
कार्यक्रम की जानकारी नीतु खुशलानी द्वारा दी गई