स्मार्ट अबेकस क्लास में बच्चे बने मैथ्स में स्मार्ट

आज शिक्षा बच्चों के लिए एक चुनौती है जिसमें उन्हें सही समय पर एक अच्छा शिक्षक ना मिले तो शिक्षा बोझ लगती है लेकिन शहर की तोरवा कि विनीता लालवानी द्वारा छुट्टियों में खास मैथ्स की क्लासेस ली जाती है।
इसमें अबेकस के माध्यम से भी बड़ी सरलता से उन्हें समझती हैं यह ऐसा तरीका होता है जिसमें बच्चे बड़ी खुशी से आसानी से समझ जाते हैं एक ऐसा आर्ट है जो सही से उम्र भर सही समय पर बच्चों को दिया जाए तो बच्चे के मानसिक विकास में भी प्रभाव पड़ता है इस अबेकस क्लास में 1,2,3,4,5,6,7,8,9 के लेवल होते हैं जिन्हें पास करके वह उसमें मास्टरी प्राप्त करते हैं।
जिसमें कई लेवल पास कर चुके बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ट्विंकल आडवाणी और विशिष्ट अतिथि काव्य आडवाणी रही। मास्टर प्राप्त कर चुके अलग-अलग लेवल के बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें उन्हें सम्मान पत्र व मोमेंटो दिया गया

शिक्षिका विनीता लालवानी की जानकारी दी कि 10 वर्ष के अनुभव में मैंने कई बच्चों को स्कूल टॉपर और शहर के टॉपर बनते देखा है यह ऐसी शिक्षा है जिससे बच्चों को अन्य विषयों में भी आसानी होती है उनका मानसिक विकास होता है उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही फोनिक साउंड, , वैदिक मैथ्स के क्लासेस लिए जाती है जिसमें एक प्राचीन पद्धति है जिसे आधुनिक रूप देकर सिखाया जाता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे वह अभिभावक उपस्थित रहे।