लव जेहाद के कारण कई घर हुए बर्बाद,

आज जिस प्रकार से हिंदू सिन्धी परिवार की बेटी अपने मां बाप का हाथ छोड़कर लवजेहाद के चंगुल में फंसकर उस जेहादी के साथ गई, बड़ी तकलीफ हो रही मुझे, बहुत ही शर्मनाक घटना आज की मेरे जीवन के झकझोर देने वाली घटना, बताओ जिस मां बाप ने पैदा किया पाल पास कर 25 साल का किया वो लड़की उन मां बाप को बोलकर चली गई
की आपने मेरे लिए किया ही क्या है
आप मेरे लिए मर गए
मेरे परिवार को मुझसे दूर रखो

आज की घटना सचेत कर रही हिंदू समाज के लोगों को
पूरा ध्यान व्यापार नौकरी काम धाम में न देकर करके
परिवार पर भी ध्यान जरूर देवे अन्यथा आपके साथ हमारी साथ यह घटना घटने में देर नहीं लगेगी

हर हिंदुओं को एक होकर हिंदुओं समाज की बेटी की हित के लड़ना होगा सभी को अपने परिवार के प्रति जागरूकता रखना होगा ,

ओर एक बात सभी व्यापारियों हिंदुओं से आग्रह आज के बाद सभी हिंदू कार्यों के साथ साथ अपने परिवार पर ध्यान दे
हमारी बेटी बहन हमारी जिम्मेदारी है

धनंजय गिरी गोस्वामी सनातनी
9691155553